Murder in Greater Noida : इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, लिव इन में रहे और फिर प्रेमी ने 13 साल बड़ी प्रेमिका को दी सजा-ए-मौत
Murder in Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास हैबतपुर गांव में महिला का शव मिलने की गुत्थी पूरी तरह से सुलझा ली गई है। आरोपी ने खुद इस बात कुबूला है कि, हत्या से पूर्व उसने प्रेमिका संग बैठकर खूब शराब पी थी और उसकी हत्या कर दी।
ग्रेटर नोएडा में हत्याकांड। (प्रतीकात्मक फोटो)
ये है पूरा मामला
डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने बताया है कि, आरोपी जितेंद्र गाजियाबाद के कैमराला गांव का निवासी है और मिनी ट्रक का ड्राइवर है। उसका निठोरा रोड, लोनी निवासी मुस्लिम महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत होती थी। लोक-लाज के चलते जितेंद्र ने दिसंबर-2022 में दोनों ने एक मंदिर में लोक दिखावे के लिए नाम के लिए शादी कर ली। जिसके बाद ही जितेंद्र ने उसे एक हिंदू नाम से पुकारना शुरू कर दिया था। हालांकि किसी भी दस्तावेज में अंकित नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दोनों ग्रेटर नोएडा पश्चिम के सुदामापुरी में आकर रहने लगे थे। कुछ समय तक साथ में रहने के बाद दोनों में अंतर्विरोध रहता था। पुलिस ने दावा किया है जितेंद्र और उसकी प्रेमिका दोनों ही खूब शराब पीते थे। दोनों के लिव इन में रहने से उनके स्वजन नाराज थे और अलग हो गए थे। तब सात मई को जितेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ पुराना हैबतपुर में रविंद्र शर्मा के घर आकर रहने लगे थे। 15 को हत्या से पहने जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका के साथ बैठकर शराब पी। प्रेमिका जैसे ही नशे में आई वैसे ही जितेंद्र ने उसके बाएं हाथ की नस चाकू से काट दी। इसके बाद जितेंद्र ने प्रेमिका के शव को तालाब में ले जाकर फेंक दिया था। घटना के अगले दिन तालाब पर पहुंचकर टीम ने उस शव की शिनाख्त की।
इस वजह से किया लहूलुहान
पुलिस पूछताछ द्वारा पूछताछ किए जाने पर जितेंद्र ने बताया है कि, वह प्रेमिका के अधिक उम्र होने और उसके द्वारा लगातार शादी का दबाव बनाए जाने से त्रस्त था। हत्या वाली रात वह खुद शराब लाया था। इसके बाद प्रेमिका से खाना बनाने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। जितेंद्र ने बताया है कि, लिव इन में रहने के बाद भी वह उससे परेशान रहता था। पुलिस ने कहा कि, दोनों की उम्र में अंतर, प्रेमिका का शराब पीना और शादी का दबाव ही इस पूरे हत्याकांड की वजह बना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited