नोएडा के शहरों में हो पानी समस्या तो इस Toll Free Number पर करें फोन, झट से होगा समाधान

Noida, UP Jal Nigam complaint Toll free Number: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बड़ी आबादी रहती है। दिल्ली के दबाव को कम करने के लिए यहां लोगों को बसाया गया है। लेकिन जहां लोग रहते हैं, समस्याएं भी होती हैं। नोएडा में अगर आपको पानी से जुड़ी कोई समस्या हो तो उसके लिए हम आपको हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं -

नोएडा में पानी से जुड़ी शिकायतें यहां करें

Noida, UP Jal Nigam complaint Toll free Number: पानी हम सबकी जरूरत है। पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शहरों में तो पानी को लेकर लोगों के कई प्रश्न होते हैं। अगर आप नोएडा में रहते हैं तो आपके कई प्रश्नों के उत्तर हम इस आर्टिकल में लेकर आए हैं। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि पानी से जुड़े हुए आपके प्रमुख प्रश्न और समस्याएं क्या होती हैं -

पानी की समस्या से सम्बंधित लिस्ट(List of Water Related Issue)

  • पानी गंदा आ रहा है, कहां शिकायत करूं? (Dirty Water Complaint)
  • पानी नहीं आ रहा, किससे बात करूं? (No Water Supply Complaint)
  • पानी का प्रेशर कम है, कैसे ठीक होगा? (Low Pressure Complaint)
  • पानी का नया कनेक्शन लगवाना है (New Water Connection Request), नया सीवर कनेक्शन लेना है (New Sewer Connection Request), कैसे और कहां अप्लाई करूं?
  • पानी का बिल गलत आया है, बिल ज्यादा आया है, किससे शिकायत करूं? (Wrong Bill Complaint)
  • पानी की पाइपलाइन टूट गई है, कहां शिकायत करूं? (Breakage of major water Line Complaint)
  • पानी का बिल नहीं आया है, बिल कहां से मिलेगा? (Bill not found)
  • सीवर लाइन टूट गई है, कहां शिकायत करूं? (Breakage of major Sewer Line Complaint)
  • सीवर लाइन अटक गई है, पानी सड़क पर बह रहा है कैसे ठीक करवाऊं? (Blockage of the sewer line Complaint)
नोएडा वासियों को पानी और अन्य सभी सुविधाओं के लिए नोएडा अथॉरिटी के भरोसे रहना पड़ता है। अब अगर आपको पानी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो उसके लिए भी अथॉरिटी में ही संपर्क करना होता है। अथॉरिटी ने हर तरह के कार्य के लिए एक समय-सीमा तय की हुई है। अगर इस समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप हायर अथॉरिटी के पास जा सकते हैं। समस्या का समाधान हो, उसके लिए शिकायत दर्ज करवाना जरूरी है।
End Of Feed