हिंडन नदी की बाढ़ में डूब गईं OLA की 350 गाड़ियां, Video में नजर आया बस 'जलजला'
Hindon River Flood: वीडियो ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड का है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं।
Hindon River Flood: भारी बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है। ग्रेटर नोएडा ओर नोएडा के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें करीब 350 कारें हिंडन नदी के पानी में डूबी हुई दिख रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड का है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि इस यार्ड के केयर टेकर दिनेश यादव ने पुलिस को बताया है कि पुरानी तथा कोरोना काल की रिकवरी की हुई कारें यहां पर खड़ी हैं और वे सभी गाड़ियां फिलहाल बंद पड़ी हैं।
पुलिस ने ओला को भेजपा नोटिस
कारें डूबने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने डंपयार्ड में पानी भरने को लेकर ओला कंपनी के उच्च स्तरीय प्रबंधन को बताया है। उन्होंने बताया कि पानी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत यार्ड को खाली करने संबंधित नोटिस ओला कंपनी के प्रबंधकों को दिया गया है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि एक निजी कंपनी ने हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में एक अनधिकृत यार्ड का निर्माण किया था। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कंपनी ने वहां खड़े वाहन नहीं हटाए थे। हालांकि, सामान्य जनजीवन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited