हिंडन नदी की बाढ़ में डूब गईं OLA की 350 गाड़ियां, Video में नजर आया बस 'जलजला'

Hindon River Flood: वीडियो ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड का है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं।

Hindon River Flood: भारी बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है। ग्रेटर नोएडा ओर नोएडा के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ गई है और निचले इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें करीब 350 कारें हिंडन नदी के पानी में डूबी हुई दिख रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड का है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया ईकोटेक -3 थानाक्षेत्र के पुराना सुतियाना गांव में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में ओला कंपनी की कार का एक डंपयार्ड है जहां लगभग 350 गाड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि इस यार्ड के केयर टेकर दिनेश यादव ने पुलिस को बताया है कि पुरानी तथा कोरोना काल की रिकवरी की हुई कारें यहां पर खड़ी हैं और वे सभी गाड़ियां फिलहाल बंद पड़ी हैं।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed