Traffic Advisory: दिल्ली कूच करने को तैयार किसान, इन रास्तों पर लग सकता है भारी जाम; यहां देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

Traffic Advisory: अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। आज किसान महामाया फ्लाईओवर पर दोपहर 12 बजे एकत्र होकर दिल्ली कूच करेंगे। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: दिल्ली में एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर कूच करने की तैयारी कर रहे हैं। वह दिल्ली में अपनी मांगों को सरकार के सामने रखते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों की दिल्ली कूच करने की सूचना मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट में आ गई। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस बीच भारी जाम लगने की आशंका जताई जा रही है।

आज किसान करेंगे दिल्ली कूच

अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया। किसानों के ऐलान के बाद देर रात किसान नेताओं के घर पुलिस पहुंचने के बाद किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर दबिश कर रही है। बता दें कि किसान मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर तीन प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान 10 प्रतिशत प्लॉट, बढ़े हुए मुआवजे जैसे कई मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच कर संसद का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

End Of Feed