Noida: जानिए कौन हैं उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, आज संभाला चार्ज
Noida: आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर पद का चार्ज संभाल लिया है। वे नोएडा की पहली कमिश्नर होने के साथ यूपी में इस पद तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं। आईपीएस लक्ष्मी सिंह अपने बैच की टॉपर रह चुकी हैं और अपने कार्यों के कारण कई बार सम्मानित भी हो चुकी हैं। इन्हें संगठित अपराध को काबू करने का स्पेशलिस्ट माना जाता है।
पुलिस द्वारा दी जा रही सलामी लेती आईपीएस लक्ष्मी सिंह
- आईपीएस लक्ष्मी सिंह बनी नोएडा की पहली महिला पुलिस कमिश्नर
- लक्ष्मी सिंह को माना जाता है यूपी का तेज-तर्रार अधिकारी
- लक्ष्मी सिंह कई बार हो चुकी है सम्मानित, रहती है सुर्खियों में
Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर पद का चार्ज लक्ष्मी सिंह ने संभाल लिया है। वे अब नोएडा की पहली महिला कमिश्नर होंगी। साथ ही यूपी में इस टॉप कॉप पद तक पहुंचने वाली वे पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। आईपीएस लक्ष्मी सिंह की गिनती यूपी के सबसे तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। प्रदेश में अपराध नियंत्रण को लेकर इनकी कार्रवाई कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं। उनके पति राज राजेश्वर सिंह ईडी में अधिकारी थे। अभी वे लखनऊ के सरोजनीनगर सीट से विधायक हैं। लक्ष्मी सिंह इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), लखनऊ रेंज के पद पर तैनात थी।
आईपीएस बैच की हैं टॉपर
लक्ष्मी सिंह ने अपनी पढ़ाई मैकेनिकल इंजीनियरिंग में की है। इसके बाद समाजशास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। सिविल सर्विसेज परीक्षा 2000 में इन्होंने ओवरऑल 33वां स्थान हासिल किया और आईपीएस बैच की टॉपर रही। सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्मी सिंह को बेस्ट प्रोबेशनर घोषित किया गया था। इसके बाद यूपी कैडर में काम करते हुए इन्होंने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई शानदार कार्य किए। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित आईपीएस लक्ष्मी सिंह को बेहतर अधिकारी माना जाता है। इन्होंने पीटीएस मेरठ का चार्ज भी संभाला था। उस समय इसे देश का नंबर वन संस्थान घोषित किया गया था। आईपीएस लक्ष्मी सिंह को पीएम की ओर से सिल्वर बेटन भी मिल चुका है।
संगठित अपराध को काबू करने की स्पेशलिस्ट
लक्ष्मी सिंह को संगठित अपराध को काबू करने में स्पेशलिस्ट माना जाता है। इन्होंने बतौर एसपी वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में कार्य किया और इन जगहों पर संगठित अपराध पर लगाम लगाते हुए अपराधियों और माफियाओं को जेल के अंदर पहुंचाया। और लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की शिकायतों की सुनवाई कर समस्या का निवारण करने में लक्ष्मी सिंह विशेष ध्यान देती हैं। लक्ष्मी सिंह अपने करियर में कई एनकाउंटर को लीड कर चुकी हैं। एसटीएफ में डीआईजी के पद पर रहते हुए आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने डकैत और दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कई कार्रवाई की। इनके कार्यशैली का पुलिस मॉडर्नाइजेशन में सराहना होती है। नोएडा में कमिश्नर के पद पर कार्य करते हुए इनके अनुभव इस शहर के बहुत काम आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited