नोएडा में खड़ी कार का कानपुर में चालान, अपराध डबल सवारी बिना हेलमेट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दोपहिया वाहन का 1000 रुपये का चालान काटा गया। बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर यह चालान कटा, लेकिन इससे नोएडा में बैठी एक महिला परेशान हो गई। क्योंकि चालान उनके पास आया और चालान पर उनकी कार का नंबर और उनका फोन नबंर दर्ज है।
ट्रैफिक पुलिस फाइल फोटो
सड़क पर जब भी चलें तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि यह ट्रैफिक नियम न सिर्फ यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि आप जान भी बचाते हैं। शातिर बदमाश कई बार नियमों का इस तरह से उल्लंघन करते हैं कि उससे दूसरों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। नोएडा में रहने वाले एक महिला को 1000 रुपये का चालान मिला, जो कानपुर में कटा है। हैरानी की बात यह है कि यह चालान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने का है, जबकि महिला के पास कार है।
दरअसल चालान तो दोपहिया वाहन का ही कटा है और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का भी ठीक कटा है, जो चालान की कॉपी में लगी तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। लेकिन कानपुर में इस दोपहिया वाहन पर नोएडा में मौजूद कार की नंबर प्लेट लगी हुई थी। चालान 10 जून 2024 का है, जिसे Alive Backery, 117/o/62, B-1, छपेड़ा पुलिया, गीता नगर, शारदा नगर, कानपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए काटा गया है।
ये भी पढ़ें - रिश्वत का अनोखा मामला : मोबाइल खोने की रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस ने मांगी एक किलो जलेबी
नोएडा में रहने वाली महिला यह चालान मिलने से हैरान है। उनका कहना है कि वह अपनी कार लेकर कभी कानपुर नहीं गई, फिर उनका चालान कैसे कट गया। उन्होंने बताया कि चालान कटने का मैसेज उनके फोन पर भी आया और एक कार का चालान बिना हेलमेट चलाने के लिए कैसे कट सकता है।
Challan
महिला का कहना है कि वह और उनके पति नोएडा में ही रहते हैं। उनके पति यूपी सरकार में सीनियर मेडिकल ऑफिसर हैं। उनकी कार ज्यादातर नोएडा में ही रहती है। उनकी कार का चालान 10 जून को शाम 6.16 बजे कानपुर में काटा गया, जिसका चालान नंबर - UP184986240610181656 है। चालान की कॉपी में एक स्कूटी की फोटो लगी है, जिस पर दो शख्स बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे हैं। महिला ने अपील की है कि परिवहन विभाग इस मामले में तुरंत संज्ञान ले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited