नोएडा में खड़ी कार का कानपुर में चालान, अपराध डबल सवारी बिना हेलमेट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दोपहिया वाहन का 1000 रुपये का चालान काटा गया। बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर यह चालान कटा, लेकिन इससे नोएडा में बैठी एक महिला परेशान हो गई। क्योंकि चालान उनके पास आया और चालान पर उनकी कार का नंबर और उनका फोन नबंर दर्ज है।

ट्रैफिक पुलिस फाइल फोटो

सड़क पर जब भी चलें तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि यह ट्रैफिक नियम न सिर्फ यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करते हैं, बल्कि आप जान भी बचाते हैं। शातिर बदमाश कई बार नियमों का इस तरह से उल्लंघन करते हैं कि उससे दूसरों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है। नोएडा में रहने वाले एक महिला को 1000 रुपये का चालान मिला, जो कानपुर में कटा है। हैरानी की बात यह है कि यह चालान बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने का है, जबकि महिला के पास कार है।
दरअसल चालान तो दोपहिया वाहन का ही कटा है और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का भी ठीक कटा है, जो चालान की कॉपी में लगी तस्वीर में साफ देखा जा सकता है। लेकिन कानपुर में इस दोपहिया वाहन पर नोएडा में मौजूद कार की नंबर प्लेट लगी हुई थी। चालान 10 जून 2024 का है, जिसे Alive Backery, 117/o/62, B-1, छपेड़ा पुलिया, गीता नगर, शारदा नगर, कानपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए काटा गया है।
नोएडा में रहने वाली महिला यह चालान मिलने से हैरान है। उनका कहना है कि वह अपनी कार लेकर कभी कानपुर नहीं गई, फिर उनका चालान कैसे कट गया। उन्होंने बताया कि चालान कटने का मैसेज उनके फोन पर भी आया और एक कार का चालान बिना हेलमेट चलाने के लिए कैसे कट सकता है।
End Of Feed