ट्यूशन से लौट रही छात्रा के किडनैप और रेप मामले में आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
Noida Crime News: नोएडा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक साल पुराने किडनैपिंग और रेप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि उसने ट्यूशन से लौट रही नाबालिग का अपहरण कर उससे बलात्कार किया था।

आरोप 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
Noida Crime News: नोएडा पुलिस को एक आज यानी सोमवार 27 जनवरी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 16 वर्षीय छात्रा को किडनैप करने और फिर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्वयं इस संबंध में जानकारी दी।
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला एक साल पुराना है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने दो जनवरी 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार उनकी 16 साल की बेटी ट्यूशन पढ़ने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार दिन पहले, पुलिस ने किशोरी का पता लगाया, जिसके बाद उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई और जांच रिपोर्ट में पीड़िता से रेप की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में बबलू चौहान नामक युवक को सेक्टर 80 के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - जानें किसने और कब बनाया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- भाषा/PTI
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

UP Accidnet: बलराम में तेज रफ्तार ट्रक की कार से जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत; गाड़ी के उड्डे परखच्चे

Bihar Weather: बिहार में बदलता मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच इन जगहों पर प्री-मॉनसून का आगाज

लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

आज का मौसम, 15 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश के मौसम में बड़े बदलाव; दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में मानसून की दस्तक, राजस्थान में जारी येलो अलर्ट

हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited