ट्यूशन से लौट रही छात्रा के किडनैप और रेप मामले में आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार

Noida Crime News: नोएडा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक साल पुराने किडनैपिंग और रेप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि उसने ट्यूशन से लौट रही नाबालिग का अपहरण कर उससे बलात्कार किया था।

Rape case

आरोप 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Noida Crime News: नोएडा पुलिस को एक आज यानी सोमवार 27 जनवरी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 16 वर्षीय छात्रा को किडनैप करने और फिर उसके साथ बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्वयं इस संबंध में जानकारी दी।

नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला एक साल पुराना है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने दो जनवरी 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट के अनुसार उनकी 16 साल की बेटी ट्यूशन पढ़ने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि चार दिन पहले, पुलिस ने किशोरी का पता लगाया, जिसके बाद उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई और जांच रिपोर्ट में पीड़िता से रेप की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को अगवा कर उससे बलात्कार करने के आरोप में बबलू चौहान नामक युवक को सेक्टर 80 के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - जानें किसने और कब बनाया हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

- भाषा/PTI

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited