Farmers Protest: 13 फरवरी को फिर दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे किसान, बैठक में नहीं निकला कोई हल

यूपी के किसान गुरुवार को दिल्ली कूच के लिए निकले थे। पुलिस के आश्वासन पर उन्होंने देर शाम सड़क खाली कर दी। अगर किसानों की मांग का जवाब नहीं मिला तो वे 13 जनवरी को फिर से दिल्ली कूच पर निकलेंगे।

फिर दिल्ली कूच को निकलेंगे किसान

Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन 13 फरवरी को फिर से दिल्ली कूच के लिए जा सकते हैं। किसानों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वे 13 फरवरी को दिल्ली जाकर जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने अपने प्रदर्शन की तैयारियां भी तेज कर दी है। उधर पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम को कंक्रीट से भरी क्रेन मंगवाकर बॉर्डर पर जमा करानी भी शुरू कर दी है। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए किया जाएगा। बॉर्डरों पर सिक्योरिटी बढ़ाने को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है।

बैठक में नहीं निकला कोई हल

चंडीगढ़ में किसान संगठन नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक हुई। जिसकी मध्यस्थता पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की। हालांकि इस बैठक से कोई हल नहीं निकल सका। किसानों ने कहा है कि सरकार 12 फरवरी से पहले उनकी मांगों पर विचार करें और उन्हें जवाब दे। इस दौरान 13 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी पहले की तरह ही जारी रहेगी। सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने पर किसान फिर से दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे। भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यू कौहाड़ के अनुसार हर गांव से 50 ट्रैक्टर लेकर आने का आह्वान किया गया है।

किसानों ने प्रशासन को दिया 7 दिन का समय

हरियाणा के अलावा यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान मांग कर रहे हैं कि प्राधिकरणों द्वारा जमीन अधिग्रहण के लिए उन्हें अधिक मुआवजा मिले। इसके अलावा भी वे कई अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को दिल्ली कूच के लिए निकले थे। इस दौरान दिनभर भयंकर जाम की स्थिति भी देखने को मिली। पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने देर शाम को प्रशासन को और 7 दिन का समय दिया और सड़क को खाली कर दिया। हालांकि किसानों का धरना नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी सेक्टर-24 पर जारी रहेगा।

End Of Feed