Noida Police Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेनो वाले ध्यान दें! इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, जानें क्या है ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida Police Traffic Jam Advisory, नोएडा ट्रैफ़िक अपडेट: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर नोएडा में कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। लिहाजा, घर से निकलने से पहले अपने लिए बेस्ट रूट के बारे में जान लीजिए।

Noida Police Traffic Jam Advisory

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन

Noida Police Traffic Jam Advisory, नोएडा ट्रैफ़िक अपडेट, Kisan Andolan Alternative Routes Today and Tomorrow: ‘दिल्ली चलो’ मार्च रोकने के लिए सोमवार रात किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्रियों के साथ पांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद मंगलवार से किसान ‘दिल्ली मार्च’ शुरू करेंगे। किसानों के बड़े प्लान के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए हरियाणा की सीमा से लगती ग्रामीण सड़कों को भी सील कर दिया है। दिल्ली-रोहतक और दिल्ली-बहादुरगढ़ मार्गों पर अर्द्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली में जारी एक परामर्श के अनुसार, सोमवार से सिंघू सीमा पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए यातायात पाबंदियां लागू की गयी हैं। मंगलवार से सभी प्रकार के वाहनों पर पाबंदियां लागू होंगी। आइये जानते हैं आज किन रास्तों से गुजरना आपके लिए भारी पड़ सकता है।

नोएडा जाने से पहले जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा पुलिस ने ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी दबाव रहेगा। लिहाजा, ऐसी स्थिति में ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दिल्ली जाने लिए कृपया मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यहां से होकर जाएंगे वाहन

इसके अलावा पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गुजर सकेंगे। कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेंगे।

हेल्प लाइन नंबर जारी

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर से होकर जाएंगे। वहीं, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे। वहीं, आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जायेगा। किसी भी विषम परिस्थिति में हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited