लप्पू सा सचिन: पड़ोसन के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी सीमा हैदर, क्यों कहा लप्पू और झींगुर
सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।
Seema and Sachin
Lappu sa Sachin: सीमा हैदर को अपनी पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहना इतना बुरा लगा है कि वह अब कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मिथिलेश का सचिन को लप्पू और झींगुर कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब सीमा हैदर के वकील ने पड़ोसी मिथिलेश को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।
ये भी पढ़ें- मोदी ने आखिरी बार फहराया तिरंगा, अगले साल हम लोगों की बारी, लालू ने किया दावा
मिथिलेश भाटी ने मीडिया से बातचीत में सचिन को झींगुर सा और लप्पू सा कहा था। इन साक्षात्कारों के बाद मिथिलेश रातोंरात शहर में चर्चा का विषय बन गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। अब एपी सिंह इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
वकील ने कहा, हर पति का अपमान
एपी सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी हर पति का अपमान है। हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में त्वचा के रंग और शारीरिक बनावट के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वकील ने कहा कि हम इस महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं। मिथिलेश भाटी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया है। मुझे गुस्सा आ गया और ये शब्द मेरे मुंह से निकल गए। हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लोग मुझे 'लप्पी' कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं 'लप्पी' बन जाऊंगी। मैंने किसी का अपमान नहीं किया है।
सीमा हैदर की कहानी
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर जुलाई 2023 से तब से सुर्खियों में है जब उसने सीमा पार कर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से ग्रेटर नोएडा में मुलाकात की थी। उनकी प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई जब ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय उनकी मुलाकात ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से हुई। सीमा ने अपना देश छोड़ दिया और अवैध रूप से भारत पहुंच गई। वह पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है।
मिथिलेश ने कहा, लप्पू सा सचिन
इसी बीच सचिन की पड़ोसी मिथिलेश का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस छोटी क्लिप में मिथिलेश ने जोड़े को फटकार लगाते हुए दावा किया कि सचिन में ऐसा कुछ भी खास नहीं है कि सीमा को सीमा पार करनी पड़ी। बातचीत के दौरान उन्होंने "लप्पू सा सचिन" शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसे यशराज मुखाटे ने एक ट्रैक में बदल दिया। यशराज मुखाटे द्वारा रचित यह जोशीला ट्रैक ऑनलाइन उपलब्ध होने के एक घंटे के भीतर ही वायरल हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited