नोएडा-ग्रेनो में घंटों तक बत्ती गुल, बिजली कटौती पर फूटा लोगों का गुस्सा, कर दी सड़क जाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग घंटों लंबी बिजली कटौती से परेशान हैं। जिससे अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। वहीं गुरुग्राम में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Power cut in noida

बिजली कटौती से गुस्साए लोग

Power Cut in Noida: नोएडा के लोग गर्मी का डबल अटैक झेल रहे हैं। एक तरफ तो यहां झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर या पंखा भी नहीं चला पा रहे हैं। इसकी वजह अत्यधिक बिजली कटौती है। नोएडा के लोग इस भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से बेहाल हैं। कई दिनों से यहां पर बिजली कटौती की समस्या लोग झेल रहे हैं। सोमवार को भी 12 से अधिक सेक्टरों और सोसाइटियों में यहीं आलम देखने को मिला। इन सेक्टरों में तीन घंटे बिजली कटौती हुई। इसकी शिकायत के लिए उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को फोन लगाए, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

बिजली की बढ़ी मांग से लाइने ओवरलोड

नोएडा में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। जिस कारण तार गर्म होने से फाल्ट हो रहे हैं। बिजली लाइन पर क्षमता से ज्यादा लोड पड़ने पर आए दिन ट्रासंफार्मर जलने और लाइन में खराबी जैसी समस्याएं हो रही है। सोमवार को भी सेक्टर-66 मामूरा में पैनल बॉक्स में फाल्ट होने से बिजली कट गई। यहां सुबह 10 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रही। वहीं सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन सोसाइटी दोपहर एक बजे से 3 बजे तक बजिली कटी रही। सेक्टर-53 और गिझोड़ गांव में रविवार की रात करीब 3 घंटे तक बिजली कटौती हुई। घंटों तक बिजली कटौती होने से इनवर्टर भी जबाव दे दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR में घंटों की बिजली कटौती से लोगों का पारा हाई, प्रदर्शन के लिए उतरे सड़कों पर

ग्रेटर नोएडा में गुस्साएं लोगों ने की सड़क जाम

ग्रेटर नोएडा के लोग भी कई दिनों से बिजली कटौती की समस्या झेल रहे हैं। जिसके कारण अब वे आग-बबूला होने लगे हैं। रविवार देर रात को सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी के लोगों ने बिजली कटने पर सड़क जाम कर दी। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। वहीं पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी के लोग लाइट की ट्रिपिंग से परेशान है। यहां बार-बार लाइट के आने-जाने से लोगों को समस्या हो रही है। जिसके कारण रविवार रात 12 बजे सभी निवासियों ने मेंटनेंस कार्यालय में जाकर नाराजगी जाहिर की।

ये भी पढ़ें - बिजली न आए तो कहां करें शिकायत, दिल्ली के लोग इन नंबरों को अपने फोन में जरूर रखें

20 दिनों से दादरी में बिजली कटौती की समस्या

दादरी और आसपास के गांवों के लोगों ने भी अघोषित बिजली कटौती से नाराजगी जताएगी। दादरी में करीब 20 दिनों से घंटों की बिजली कटौती हो रही है। जिससे नाराज होकर पिंक सिटी कॉलोनी, एस्कॉर्ट कॉलोनी, आम वाटिका, विद्यानगर और माधव विहार समेत कई कॉलोनियों के लोगों ने रविवार रात को विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने इन लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। वे रात में ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की बात पर अड़े रहे। जिसके कारण करीब दो घंटों तक हंगामा चलता रहा। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आश्वासन देकर वापस भेजा। लेकिन नाराज लोगों ने सोमवार सुबह 10 बजे जीटी रोड स्थित धूममानिकपुर विद्युत उपकेंद्र को घेरा। इन लोगों ने दादरी पालिका परिषद की चेयरमैन गीता पंडित, सभासद रामनिवास विधूड़ी औ अन्य सभासदों के नेतृत्व में घेराव किया। जिसके बाद अन्य फीडरों की सप्लाई बंद करार हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - Gurugram: सैंकड़ों कॉल किए, नहीं सुलझी बिजली की समस्या, लाइट न आने पर चढ़ा गुरुग्राम के लोगों का पारा

जेवर विधायक ने लिखा पत्र

गीता पंडित के अनुसार पिछले तीन सप्ताह से बिजली कटौती हो रही है और शिकायत के बावजूद सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी। वहीं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बिजली कटौती के संबंध में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के सीईओ को पत्र लिखा है और निर्बाध बिजली आपूर्ति करने को कहा है।

गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

गुरुग्राम के लोगों के लिए भी बिजली कटौती बड़ी समस्या बनी हुई है। यहां मेफील्ड गार्डन सोसयटी में रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बिजली कटी रही। वाटिका इंडिया नेक्स्ट में भी 9 घंटों तक बिजली कटौती रही। इसके अलावा सेक्टर 79 के मैपस्को माउंटविले में भी रविवार रात 10 बजे से सोमवार 8 बजे तक बिजली कटी रही। कई अन्य इलाकों में भी लोगों ने घंटो तक बिजली कटौती की समस्या झेली। जिसके बाद लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited