नोएडा-ग्रेनो में घंटों तक बत्ती गुल, बिजली कटौती पर फूटा लोगों का गुस्सा, कर दी सड़क जाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग घंटों लंबी बिजली कटौती से परेशान हैं। जिससे अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। ग्रेटर नोएडा में बिजली कटौती से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी। वहीं गुरुग्राम में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

बिजली कटौती से गुस्साए लोग

Power Cut in Noida: नोएडा के लोग गर्मी का डबल अटैक झेल रहे हैं। एक तरफ तो यहां झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर या पंखा भी नहीं चला पा रहे हैं। इसकी वजह अत्यधिक बिजली कटौती है। नोएडा के लोग इस भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से बेहाल हैं। कई दिनों से यहां पर बिजली कटौती की समस्या लोग झेल रहे हैं। सोमवार को भी 12 से अधिक सेक्टरों और सोसाइटियों में यहीं आलम देखने को मिला। इन सेक्टरों में तीन घंटे बिजली कटौती हुई। इसकी शिकायत के लिए उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को फोन लगाए, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

बिजली की बढ़ी मांग से लाइने ओवरलोड

नोएडा में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ गई है। जिस कारण तार गर्म होने से फाल्ट हो रहे हैं। बिजली लाइन पर क्षमता से ज्यादा लोड पड़ने पर आए दिन ट्रासंफार्मर जलने और लाइन में खराबी जैसी समस्याएं हो रही है। सोमवार को भी सेक्टर-66 मामूरा में पैनल बॉक्स में फाल्ट होने से बिजली कट गई। यहां सुबह 10 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रही। वहीं सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन सोसाइटी दोपहर एक बजे से 3 बजे तक बजिली कटी रही। सेक्टर-53 और गिझोड़ गांव में रविवार की रात करीब 3 घंटे तक बिजली कटौती हुई। घंटों तक बिजली कटौती होने से इनवर्टर भी जबाव दे दे रहे हैं।

End Of Feed