अवैध संबंधों के शक में भांजे के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट; कातिल ने फिर कुछ यूं छिपाई लाश
Murder Case: नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां पर अवैध संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। दरअसल, हत्या करने के बाद पत्नी को कमरे में छोड़ दिया, जिससे बदबू आने लगी थी।
गिरफ्तार
- नोएडा पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस।
- आरोपियों ने शव को कपड़े में लपेटकर छिपाया था।
Murder Case: नोएडा पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। पति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी थी। कमरे में पड़ी लाश से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
कहां का है मामला?
यह मामला नोएडा के थाना फेज 3 इलाके के गढ़ी चौखंडी गांव का है। पुलिस ने बताया है कि थाना फेस 3 पुलिस ने हत्यारोपी अभियुक्तों सर्वेश गुप्ता और उसके भांजे पवन गुप्ता को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था, जहां उनके द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया था। पुलिस पूछताछ में सर्वेश गुप्ता ने बताया है कि उसकी शादी 2011 में हुई थी।
यह भी पढ़ें : चिल्ला लालबत्ती से ओखला पक्षी विहार तक ट्रैफिक पर रोक, जान लें पूरी एडवाइजरी
धागा कटिंग का काम करती थी महिला
पिछले करीब एक वर्ष से दोनों ग्राम गढ़ी चौखंडी में किराए पर रहते थे। पति सर्वेश सेक्टर-67 की एक कंपनी में सिलाई का काम करता था, उसकी पत्नी भी दूसरी कंपनी में धागा कटिंग का काम करती थी। पत्नी के अलग काम करने और अधिकतर समय मोबाइल प्रयोग करने के कारण सर्वेश को उस पर शक था। इसी शक को लेकर वह उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की बात कहता था।
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला, 2 की मौत
कुछ यूं दिया हत्या को अंजाम
पत्नी से नाराज सर्वेश ने उसकी हत्या करने के लिए अपने रिश्ते के भांजे पवन गुप्ता को गांव से बुलाया था। पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई की रात सर्वेश की पत्नी मोबाइल चला रही थी तो अभियुक्त ने अपनी पत्नी से मोबाइल मांगा, जिस पर दोनों की लड़ाई हो गई। झगड़े के बाद सर्वेश ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कपड़े में लपेटकर कमरे में छिपा दिया और ताला बंद कर दिया था।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited