Noida News: नोएडा में कार से शख्स ने उड़ाए पैसे, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया हजारों का जुर्माना, देखें वीडियो
Noida News: नोएडा सेक्टर 20 में बीच सड़क पर एक शख्स को बेखौफ होकर पैसे उड़ाते हुए देखा गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया और शख्स पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया है।
नोएडा में एक व्यक्ति ने कार से उड़ाए पैसे
नोएडा में गाड़ी से उड़ाए पैसे
देर रात सड़क पर रेंज रोवर गाड़ी में बैठे कुछ लोगों को लापरवाही के पैसे फेंकते हुए देखा गया है। वहीं साथ में चल रही स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे लोगों ने रेंज रोवर से फेंके जा रहे पैसों की वीडियो रिकॉर्ड की है। सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस वीडियो में देखा जा रहा है कि रेंज रोवर की आगे की सीट पर बैठा युवक हाथ बाहर निकालकर पैसे उड़ा रहा है। बीच सड़क पर बेखौफ पैसे उड़ाते हुए इस युवक की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। एक यूजर के अनुसार ये घटना नोएडा के सेक्टर 20 की है।
पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना
नोएडा सेक्टर 20 की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देख नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 21 हजार का जुर्माना लगाया है। साथ ही पोस्ट पर ट्वीट करते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लिखा है कि "उपरोक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए, यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए संबंधित वाहन के खिलाफ ई-चालान (जुर्माना 21,000/- रुपये) जारी कर कार्रवाई की गई है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited