फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में एक घंटे तक फंसा रहा युवक, फरिश्ता बनकर आई पुलिस ने बचाई जान
नोएडा के सेक्टर 70 में रोड को पार करने के लिए एक युवक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में चढ़ा। लेकिन लिफ्ट संचालन में न होने के कारण वह उसमें फंस गया। पास से गुजर रहे बच्चों ने अंदर से आवाज सुनकर गस्त कर रही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को बाहर निकाला।
लिफ्ट में फंसा युवक (सांकेतिक फोटो)
- सेक्टर -70 में फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसा युवक
- पास से गुजर रहे बच्चों ने पुलिस को दी सूचना
- नजदीकी सोसायटी के लिफ्ट मेंटेनेंस टीम के मदद से खुली लिफ्ट
Noida News: नोएडा में लिफ्ट में फंसे युवक के लिए फरिश्ता बनकर पुलिस पहुंची और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। युवक रोड बाहर करने के दौरान फुटओवर ब्रिट के लिफ्ट में फंस गया। करीब एक घंटे तक युवक लिफ्ट में फंसा रहा। पुलिस को युवक के लिफ्ट में फंसे होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने युवक को बाहर निकाला।
ये भी पढ़ें - Greater Noida West में खत्म होने जा रही बड़ी परेशानी, 80 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा पहला STP
संचालन में नहीं थी लिफ्ट
यह घटना सेक्टर 70 में बने फुटओवर ब्रिज की है। जहां एक युवक रोड को पार करते समय फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में सवार हुआ। लेकिन यह लिफ्ट संचालन में नहीं थी। नीचे लिफ्ट के गेट के बाहर लोहे के गेट में ताला लगा हुआ था। युवक के सवार होने के बाद जब लिफ्ट का गेट बंद हुआ, तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। जिस कारण युवक उसमें फंस गया।
लिफ्ट में फंसने पर सांस लेने में हुई दिक्कत
युवक ने मदद के लिए लिफ्ट के अंदर से आवाजें लगाई। जिसे सुनकर पास से गुजर रहे बच्चों ने गस्त कर रही पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना फेस 3 इंजार्च और उनकी टीम ने नजदीकी सोसायटी की लिफ्ट मेंटनेंस टीम की मदद से लिफ्ट का गेट खोला। इस दौरान युवक एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालांकि युवक को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited