Noida News: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, प्रशासन की नाकामी का उठ रहा धुंआ

नोएडा के सेक्टर 32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में सोमाबार शाम से लगी आग पर अबतक काबू नहीं किया जा सका है। आग इतनी बेकाबू है कि इसे बुझाने में अबतक 5 लाख लीटर पानी का हो चुका छिड़काव किया जा चुका है। 100 अग्निशमनकर्मी और पुलिसबल मौके पर तैनात हैं।

noida sector 32

नोएडा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग

Noida News: नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर के पास खाली डंपिंग ग्राउंड में सोमवार करीब शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। इसका धुंआ करीब 2 किलीमीटर के दायरे में फैल गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। मंगलवार देर रात तक 30 घंटे बीतने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। वहीं अभी दो दिन और आग के सुलगने की आशंका जताई जा रही है।

सिटी सेंटर के पास खाली मैदान में कूड़ा डाला जाता है। इसके लिए यहां पर गड्ढे खोदे गए हैं। इनमें पेड़ों की पत्तियों और लकड़ी भी भरी हुई हैं। इसी कचरे में होली की शाम से लगी आग मैदान में फैल गई। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही 15 गाड़ियों और 50 अग्निशमनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। गड्‌ढों के अंदर तक पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके।

36 घंटे बाद भी सुलग रही डंपिंग ग्राउंड

दरअसल, यहां गड्डों में हॉर्टिकल्चर का वेस्ट डाला जाता है। इसी वेस्ट में आग लगी है, जिसे बुझाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां 7 जेसीबी लगाई गई हैं, जिनकी मदद से गड्ढोंको खोदा जा रहा है, जिससे कि आग को अंदर तक बुझाया जा सके। इसके अलावा पानी के टैंकर लगाए गए हैं। आग की वजह से आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हो गए हैं। सेक्टर- 32 में रहने वाले कई लोग मंगलवार को मास्क लगाकर निकलते देखे गए हैे। एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोग आग की लपटों और धुएं को देखकर हैरान थे।

अब तक 5 लाख लीटर पानी का हुआ छिड़काव

सीएफओं ने बताया कि आग को बुझाने के लिए 12 हजार लीटर के 6 और 5 हजार लीटर के 9 टैंक लगाए गए हैं। मंगलवार देर शाम तक 5 लाख, दस हजार पानी का छिड़काव किया जा चुका है। इन सभी टैंक ने आग बुझाने के लिए करीब 30 चक्कर लगाए। आग बुझाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से करीब 20 पानी के टैंक मुहैया कराए गए हैं। वहीं 100 अग्निशमन कर्मियों की फौज आग बुझाने में लगी है। सेक्टर-24 थाने की टीम भी मौके पर मौजूद है। वहीं ये आशंका जताई जा रही है कि आग को बुझाने में अभी दो दिन और लग सकते हैं।

जानबूझकर लगाई गई डंपिंग ग्राउंड में आग

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यह बात सामने आई है कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर लगाई है। हार्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है। वैसे आग क्यों लगाई गई, इसकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में अग्निशमन विभाग द्वारा अज्ञात के खिलाफ संबंधित थाने में केस दर्ज कराने की बात कही जा रही है।

पिछले साल भी हुई यहीं लगी थी आग

पिछले साल मई में भी यहीं पर कूड़े के ढेर में आग लगी थी, जिसे 30 फायर टेंडर की मदद से करीब 6 दिन में बुझाया गया था। इसके बाद भी यहां पर लगने वाली आग को रोकने के कोई उपाय न तो प्राधिकरण की ओर से ही किए गए और न ही अग्निशमन विभाग की ओर से। यहां पर लगने वाली आग को रोकने के लिए किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं किया गया।

इन सेक्टरों में फैला धुआं

डंपिंग ग्राउंड में सोमवार करीब शाम 6 बजे से लगी आग से इन सेक्टरों में धुआं फैला सिटी सेंटर के पास सेक्टर-34, 35, 25. जलवायु विहार, सेक्टर-41,50 के अलावा और कई सैक्टर है। शुरुआत में घुआ इतना ज्यादा था कि यहां खड़ा होना तक दूभर था। बुआ घरों के अंदर जा रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोग इसकी शिकायत पुलिस से कर रहे है। तेज हवा के कारण आंग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आग लगने के बाद आसमान कुछ समय के लिए काला हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited