Noida News: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, प्रशासन की नाकामी का उठ रहा धुंआ

नोएडा के सेक्टर 32 में स्थित हॉर्टिकल्चर डंपिंग ग्राउंड में सोमाबार शाम से लगी आग पर अबतक काबू नहीं किया जा सका है। आग इतनी बेकाबू है कि इसे बुझाने में अबतक 5 लाख लीटर पानी का हो चुका छिड़काव किया जा चुका है। 100 अग्निशमनकर्मी और पुलिसबल मौके पर तैनात हैं।

नोएडा डंपिंग ग्राउंड में लगी आग

Noida News: नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर के पास खाली डंपिंग ग्राउंड में सोमवार करीब शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। इसका धुंआ करीब 2 किलीमीटर के दायरे में फैल गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। मंगलवार देर रात तक 30 घंटे बीतने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। वहीं अभी दो दिन और आग के सुलगने की आशंका जताई जा रही है।

सिटी सेंटर के पास खाली मैदान में कूड़ा डाला जाता है। इसके लिए यहां पर गड्ढे खोदे गए हैं। इनमें पेड़ों की पत्तियों और लकड़ी भी भरी हुई हैं। इसी कचरे में होली की शाम से लगी आग मैदान में फैल गई। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही 15 गाड़ियों और 50 अग्निशमनकर्मियों को मौके पर भेजा गया। गड्‌ढों के अंदर तक पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके।

36 घंटे बाद भी सुलग रही डंपिंग ग्राउंड

दरअसल, यहां गड्डों में हॉर्टिकल्चर का वेस्ट डाला जाता है। इसी वेस्ट में आग लगी है, जिसे बुझाने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां 7 जेसीबी लगाई गई हैं, जिनकी मदद से गड्ढोंको खोदा जा रहा है, जिससे कि आग को अंदर तक बुझाया जा सके। इसके अलावा पानी के टैंकर लगाए गए हैं। आग की वजह से आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हो गए हैं। सेक्टर- 32 में रहने वाले कई लोग मंगलवार को मास्क लगाकर निकलते देखे गए हैे। एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोग आग की लपटों और धुएं को देखकर हैरान थे।

End Of Feed