Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 65 में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 65 में स्थित एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग। आग की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

नोएडा सेक्टर 65 की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 65 में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। बिल्डिंग से आग की लपटों को निकलते देखा जा सकता है। आग की लपटों को निकलते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना प्राप्त करते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।

आग पर पाया गया काबू

नोएडा सेक्टर 65 में स्थित डी-41 अपोलो ग्रीन्स में स्थित चमड़ा कंपनी की बिल्डिंग में आग लगी थी। मौके पर मौजूद नोएडा मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की सुबह 4:30 बजे कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर आग पर काबू पाने से पहले हाइटेंशन तारों को काटा गया। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास कई हाईटेंशन तारे थी। घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और पूरी तरह से बुझाया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कंपनी के बंद होने के कारण इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी के घायल होने की कोई खबर है। आग लगने के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

End Of Feed