बुलंदशहर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद, कोई हताहत नहीं

बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में एक दवा फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसपर काबू पा लिया गया है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

दवा फैक्ट्री में लगी आ (फोटो साभार - ANI)

Bulandshahr Medicine Factory Fire: बुलंदशहर के सिकंदराबाद में एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल की टीम ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया है। लेकिन इसे पूरी तरह से बुझाने का प्रयास जारी है। घटनास्थल पर मौके पर 8 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली कराया

सिंकदराबाद इलाके में स्थित एक दवा फैक्ट्री में रविवार देर रात में भयंकर आग लग गई। आग की लपटों और धुएं के ऊंचे गुब्बार को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी। घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली कराया और दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। सिंकदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने की कोशिश हो रही है।

End Of Feed