Fire Outbreak in Noida : सेक्‍टर 137 स्थित स्‍टूडियो टावर में लगी आग, लोगों को सुरक्षित, निकालने का काम जारी, VIDEO

Fire Outbreak in Noida : नोएडा के सेक्‍टर 137 स्थित पारस टिएरिया स्टूडियो अपार्टमेंट के एसी में आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के बाद अचानक से लोगों में भगदड़ मच गई।

Fire Outbreak in Noida : नोएडा के सेक्‍टर 137 स्थित पारस टिएरिया स्टूडियो अपार्टमेंट के एसी में आग लग गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है। आग लगने के बाद अचानक से लोगों में भगदड़ मच गई। शोर-शराबा सुनकर बाहर आए लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। नोएडा में स्टूडियो टावर में लगी भीषण आग लगने के बाद फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए, हालांकि तब तक आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया था।

ग्रेटर नोएडा में भी हुआ था हादसा

इससे पहले अप्रैल के आख‍िरी हफ्ते में गौर सिटी के 14TH एवेन्यू के L टावर में भीषण आग लग गई थी। उस हादसे में बताया गया था कि, बालकनी में बने मंदिर में एक दीपक रखा हुआ था जिसकी ज्‍योत ने विकराल रूप ले लिया था। उसी महीने की शुरुआत में भी एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, उस समय कोई फ्लैट में था नहीं इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited