'योगी' राज में बदमाशों की खैर नहीं, विकास दुबे, रमेश कालिया और असद का हो गया एनकाउंटर

असद के एनकाउंटर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन आंकड़ों के मुताबिक सच वो नहीं है। यहां पर हम उन कुछ खास मुठभेड़ों का जिक्र करेंगे जो योगी आदित्यनाथ से शासन के दौरान हुई है।

योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कई नामचीन बदमाश मारे गए

मुख्य बातें
  • यूपी में अब तक 183 बदमाश मारे गए
  • अपराधियों के सिर पर 75 हजार से 5 लाख तक इनाम
  • जीरो टॉलरेंस से समझौता नहीं

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है और किया जाएगा। अगर वो इस तरह का बयान दे रहे थे उसके पीछे पुख्ता वजह भी है। झांसी में जिस तरह से असद और उसके दूसरे साथी गुलाम(दोनों पांच लाख के इनामी थे) एसटीएफ ने मार गिराया उसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश हुई कि जो लोग यूपी पुलिस की गिरेबां पर हाथ डालेंगे और विधिसम्मत तरीके से खुद को कानून के सामने नहीं पेश करेंगे उनके खिलाफ इसी तरह से पुरजोर कार्रवाई की जाएगी।

  • गैंगस्टर विकास दुबे 10 जुलाई, 2020 को कानपुर में एक मुठभेड़ में मारा गया था। दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही पुलिस की गाड़ी के पलट जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी और गैंगस्टर ने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया था।
  • 25 जुलाई 2020 को बाराबंकी में यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान में 1 लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर टिंकू कपाला को मार गिराया गया।
  • 18 अक्टूबर, 2021 को लखनऊ के गोमती नगर इलाके में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में बांग्लादेशी गैंगस्टर हमजा मारा गया था।
  • सिधपुरा पुलिस स्टेशन के एक कांस्टेबल की कथित रूप से हत्या करने और कासगंज में एक सब-इंस्पेक्टर को घायल करने के आरोपी मोती सिंह को 21 फरवरी, 2021 को राज्य पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था।
  • 30 सितंबर 2022 को जौनपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर विनोद कुमार सिंह मारा गया था।
  • 21 मार्च, 2022 को वाराणसी (ग्रामीण) में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) के साथ मुठभेड़ में 2 लाख रुपये का इनामी अपराधी मारा गया था। मनीष सिंह उर्फ सोनू के खिलाफ 32 मामले दर्ज थे। उसके नाम पर हत्या के सात, हत्या के प्रयास के पांच और लूट, डकैती, डकैती के अन्य मामले शामिल हैं।
End Of Feed