UP: जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा, तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर किया पीछा; पुलिस चौकी में घुसकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश में एक कुख्यात अपराधी को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज की कार का पीछा किया गया। उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया गया। हालांकि, जज ने किसी तरह पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई।

सांकेतिक फोटो।

UP News: कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के बड़े भाई हरेंद्र प्रधान की हत्या के मामले में सुंदर भाटी और उसके गिरोह से जुड़े लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले गौतम बुद्ध नगर जनपद के अपर जिला न्यायाधीश रहे डॉक्टर अनिल कुमार की कार का बोलेरो जीप सवार पांच बदमाशों ने अलीगढ़ जनपद के खैर थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर पीछा किया और हथियार दिखाकर उन्हें धमकाने का प्रयास किया।

जज ने किसी तरह बचाई जान

न्यायाधीश ने खुद को घिरता देख सोफा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई और नौ नवंबर को थाना खैर में मामला दर्ज कराया।

अलीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि न्यायाधीश अनिल कुमार इस समय फर्रुखाबाद में विशेष न्‍यायाधीश (ईसी एक्‍ट) पद पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे सुंदर भाटी गिरोह के शामिल होने का शक जताया गया है।

End Of Feed