नोएडा के मॉल में घूमता दिखा बेंगलुरु से लापता तकनीकी विशेषज्ञ, बदल रखा है हुलिया

बेंगलुरु से लापता तकनीकि विशेषज्ञ विपिन गुप्ता को नोएडा के एक मॉल में देखा गया है। पत्नी की अपील के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी।

Bangalore Missing techie traced

नोएडा के मॉल में दिखा लापता तकनीकि विशेषज्ञ

बेंगलुरु: बेंगलुरु का एक तकनीकी विशेषज्ञ, जिसके लापता होने की सूचना मिली थी। उसे उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक मॉल में पाया गया है। 6 अगस्त को विपिन गुप्ता के लापता होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस दौरान एक महिला ने अपने लापता पति की खोज के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। अपील के 10 दिन बाद उसे नोएडा के एक मॉल में देखा गया है।

यह भी पढ़ें - सिर काटकर ले गए हत्यारे, तांत्रिक ने कर दिया खेल; गाजियाबाद पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा

लखनऊ का रहने वाला है विपिन गुप्ता

बेंगलुरु की रहने वाली महिला अपर्णा दत्ता ने कहा था कि उनके पति विपिन गुप्ता (37) तकनीकि विशेषज्ञ हैं। वह 4 अगस्त से लापता हैं। विपित मूलरूप से यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार बाइक चलाते देखा गया था। लेकिन, जब वे लापता हुए थे तब बाइक पार्किंग में थी। लापता होने के बाद उनके खाते से 1 लाख 80 हजार रुपये भी निकाले गए थे। तभी से फोन स्विच ऑफ था।

13 अगस्त को महिला ने एसएचओ से मिलकर शिकायत की थी। पत्नी ने बताया कि जून में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। लेकिन, वे नौकरी की तलाश कर रहे थे और नौकरी की तलाश में बहुत प्रेरित और सक्रिय थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited