MLA पंकज सिंह ने संपर्क स्मार्टशाला का किया शुभारंभ, 28 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत राज्य के स्कूलों को संपर्क टीवी मुहैया कराई जाएगी, जिसमें विषयों पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

MLA Pankaj Singh

नोएडा विधायक पंकज सिंह

नोएडा: बेसिक शिक्षा विभाग और संपर्क फाउंडेशन की पहल पर विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में अपग्रेड करने के लिए पहल है। इसके जरिए सभी स्कूलों में संपर्क टीवी प्रदान करना, जिसमें केजी कक्षा से लेकर कक्षा पांच तक के लिए एससीईआरटी पाठ्य पुस्तों के साथ मैप की गई पाठ योजनाएं शामिल हैं।

ये चीजें होंगी उपलब्धइस कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम पर आधारित वीडियो, वर्कशीट, गेमिफाइड मूल्यांकन, विज्ञान एंव गणित विषय पर गाने कहानियां मौजूद रहेंगी। सबसे खास बात ये है कि संपर्क टीवी को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भाषा और गणित पर फोकसभाषा और गणित सिखाने के लिए आकर्षक टीएलएम जो सीखने और सिखाने को सरल बनाते हैं। इसके तहत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण हमारे स्मार्ट पेडागॉजी 'सही क्रम सही ढंग' के अंतर्गत होगा। ताकि, शिक्षक सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए संपर्क टीवी और संपर्क स्मार्ट शाला पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग प्रभावी ढंग से कर सकें।

18,000 स्कूल योजना में शामिलइसी के लिए विधायक पंकज सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। इस दौरान जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें कि संपर्क फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपी के 18,000 स्कूलों में काम कर रही है। इस योजना के लिए 40 करोड़ का निवेश किया गया है। इससे करीब 28 लाख बच्चों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास है।

इस योजना के तहत प्रत्येक स्कूल के लिए एक टीवी सेट, एक संपर्क टीवी, एक गणित और अंग्रेजी किट के साथ एक ऑडियो बॉक्स, संपर्क स्मार्ट शाला एप्लिकेशन, जिसमें 500 पाठ योजनाएं 1100 पाठ पर आधारित वीडियो, 450 गतिविधियां शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited