MotoGP Race: गौतमबुद्ध नगर में स्कूल और कॉलेज को लेकर प्रशासन ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

जिला प्रशासन द्वारा पारित एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन क्लास भी हो सकती है। स्कूल और कॉलेजों के लिए दो अलग-अलग आदेश पारित की गई हैं।

MotoGP Race: गौतमबुद्ध नगर में स्कूल और कॉलेज को लेकर प्रशासन ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

MotoGP Race In Noida: भारत में पहली बार होने जा रही मोटोजीपी दौड़ (MotoGP) के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 22 सितंबर को बंद रहेंगे। हलांकि जरुरत पड़ने पर ऑनलाइन क्लास लेने की भी बात कही गई। वहीं, 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक विद्यालय खुले रहेंगे। हालांकि यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो और ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी दौड़ (MotoGP) के दौरान लोगों की अधिक संख्या में भीड़ रहेगी। यह मोटोजीपी रेस (MotoGP Race) 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddha International Circuit) में आयोजित किया जा रहा है।

स्कूल और कॉलेजों के लिए अलग-अलग निर्देश

दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा पारित एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को कक्षाएं बंद रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन क्लास भी हो सकती है। स्कूल और कॉलेजों के लिए दो अलग-अलग आदेश पारित की गई हैं। पहला स्कूल के लिए। वहीं, दूसरा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए।

सुरक्षा पर विशेष ध्यान

वहीं, स्कूलों के जिला निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि यूपी आईटीएस (ITS) 2023 का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर (India Expo Centre) और मार्ट (Mart) में किया जा रहा है। लेकिन मोटोजीपी रेस का आयोजन से लोगों की भारी संख्या मौजूदगी रहेगी।

End Of Feed