सुपरटेक के 16 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
राष्ट्रीय कंपनी अधिनियम अपीलीय न्यायाधिकरण यानी NCLAT ने आज एक फैसला सुनाया, जिसके बाद हजारों घर खरीददारों के चेहरे खिल गए। NCLAT ने सुपरटेक के 16 अटके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी NBCC को सौंप दी है। इससे घर खरीददारों को अपने सपनों का घर मिलने और उसक रजिस्ट्री की उम्मीद जगी है।

सुपरटेक के अटके प्रोजेक्ट बनाएगा NBCC
अगर आपने सुपरटेक के किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किया है और आपका प्रोजेक्ट अभी तक अधर में लटका हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय कंपनी अधिनियम अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुपरटेक की 16 अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया है। NCLAT ने सुपरटेक अधर में लटकी 16 परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) को सौंप दिया है। जाहिर सी बात है, इससे हजारों घर खरीददारों को फायदा मिलेगा और उन्हें अपना घर मिलने की उम्मीद जगेगी।
गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गुरुग्राम, देहरादून सहित देश के कई शहरों में सुपरटेक के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से ज्यादातर में लंबे समय से काम लटका हुआ है। घर खरीददार लंबे समय से अपने खून-पसीने की कमाई झौंककर भी अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं। घर खरीदार वर्षों से खून के आंसू रो रहे हैं और NCLAT के इस फैसले से उन्हें उम्मीद जगी है।
ये भी पढ़ें - उत्तराखंड का सबसे ठंडा इलाका, माइनस 17 डिग्री तक जाता है तापमान
खिले चेहरे, बधाई का दौर
अब घर खरीददारों को उम्मीद है कि जिस तरह से आम्रपाली के प्रोजेक्ट को हाथ में लेने के बाद NBCC ने घर खरीददारों को फ्लैट हैंडओवर किए हैं, उसी तरह से उन्हें भी अपना घर मिल जाएगा। इस उम्मीद के साथ ही सुपरटेक के प्रोजेक्ट में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश करने वाले हजारों घर खरीददारों के चेहरे खिल उठे हैं। इस फैसले के बाद घर खरीददार, एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
सुपरटेक की इन अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए NBCC को व्यापक योजना तैयार करने का अधिकार है। NBCC के आने से अटके हुए प्रोजेक्ट्स में निर्माण को गति मिलेगी और घर खरीददारों के हितों की भी रक्षा होगी। रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) के मानदंडों के अनुरूप ही यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें - देश में सबसे ज्यादा 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला राज्य, जानें चारों एयरपोर्ट के नाम
रियल एस्टेट क्षेत्र में आएगा बदलाव
जानकारों का मानना है कि NCLAT के इस फैसले से रियल ऐस्टेट के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इससे घर निवेशकों और खरीददारों का भरोसा बढ़ेगा। NBCC के पास जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट जल्दी से पूरे होंगे और लोगों के अपने घर का सपना भी पूरा होगा। जिन लोगों को फ्लैट मिल गए हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई है, उन्हें अब NBCC से जल्द से जल्द रजिस्ट्री होने की उम्मीद भी बंधी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

नोएडा के खिलाड़ियों को नहीं जाना होगा बाहर, शहर में ही बनेगा पहला सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का समापन, बिहार के पदकों में 620 फीसद की वृद्धि

Mumbai Police: मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद; दो सप्लायर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस में बढ़ा जॉइंट पुलिस कमिश्नर का पद, अब आतंकी साजिशों पर और पैनी होगी नजर

पहले चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, फिर गैस पाइप मुंह में डालकर लगाई आग.. दिल दहला देगी हत्या की यह वारदात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited