सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद

राष्ट्रीय कंपनी अधिनियम अपीलीय न्यायाधिकरण यानी NCLAT ने आज एक फैसला सुनाया, जिसके बाद हजारों घर खरीददारों के चेहरे खिल गए। NCLAT ने सुपरटेक के 18 अटके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी NBCC को सौंप दी है। इससे घर खरीददारों को अपने सपनों का घर मिलने और उसक रजिस्ट्री की उम्मीद जगी है।

सुपरटेक के अटके प्रोजेक्ट बनाएगा NBCC

अगर आपने सुपरटेक के किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किया है और आपका प्रोजेक्ट अभी तक अधर में लटका हुआ है तो आपके लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय कंपनी अधिनियम अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सुपरटेक की 18 अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया है। NCLAT ने सुपरटेक अधर में लटकी 18 परियोजनाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) को सौंप दिया है। जाहिर सी बात है, इससे हजारों घर खरीददारों को फायदा मिलेगा और उन्हें अपना घर मिलने की उम्मीद जगेगी।

गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गुरुग्राम, देहरादून सहित देश के कई शहरों में सुपरटेक के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से ज्यादातर में लंबे समय से काम लटका हुआ है। घर खरीददार लंबे समय से अपने खून-पसीने की कमाई झौंककर भी अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं। घर खरीदार वर्षों से खून के आंसू रो रहे हैं और NCLAT के इस फैसले से उन्हें उम्मीद जगी है।

खिले चेहरे, बधाई का दौर

अब घर खरीददारों को उम्मीद है कि जिस तरह से आम्रपाली के प्रोजेक्ट को हाथ में लेने के बाद NBCC ने घर खरीददारों को फ्लैट हैंडओवर किए हैं, उसी तरह से उन्हें भी अपना घर मिल जाएगा। इस उम्मीद के साथ ही सुपरटेक के प्रोजेक्ट में लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश करने वाले हजारों घर खरीददारों के चेहरे खिल उठे हैं। इस फैसले के बाद घर खरीददार, एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

End Of Feed