New Noida-Greater Noida Expressway: जाम के झाम से मुक्त होंगे दिल्ली-नोएडावासी! जल्द बनने वाला है नया 8 लेन एक्सप्रेसवे

New Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 32 किमी का एक नया सड़क मार्ग या एक्सप्रेसवे बनाने की कवायत चल रही है। नोएडा में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 28 किमी होगी। इसे 4 किमी लंबा लिंक रोड बना कर जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) से कनेक्ट किया जाएगा। चलिए जानते हैं यह मार्ग कहां से गुजरेगा?

न्यू नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

New Noida-Greater Noida Expressway: उत्तर प्रदेश के नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने के कारण रोजाना भीषण जाम की स्थिति पैदा होती है। रोजाना ऑफिस या किसी अन्य काम से बाहर निकले लोगों को भारी जाम से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे न सिर्फ दिन का अहम हिस्सा सड़क पर बीतता है, बल्कि वाहनों के ईधन खर्च के साथ प्रदूषण से वातावरण में भी जहर घुल रहा है। इन्हीं समस्याओं को कम करने के लिए ओखला बैराज से हिंडन-यमुना दोआब (Hindon-Yamuna Doab) के माध्यम से यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) तक एक वैकल्पिक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की गई है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन एलिवेटेड या 8 लेन ग्राउंड लेवल होगा। इसके निर्माण से दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहरों की ओर सफर करने में सहूलियत मिलेगी।

एक्सप्रेसवे

राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव

इस योजना को पूरा करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को इस नए मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है। अगर, इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने पर परियोजना को धरातल में उतारने की दिशा में अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का प्रभाव

अभी दिल्ली से नोएडा के बीच सफर करने के लिए वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, जिससे कार्बन उत्सर्जन के बढ़ने से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता है। वैसे भी दिल्ली-एनसीआर रीजन में सर्दियों के सीजन में भीषण प्रदूषण की मार देखने को मिलती है, जिससे तमाम स्वास्थ्य संबंधी दुश्वारियां सामने आती हैं। यहां प्रदूषण से निपटने में वाहनों की अधिकता काफी हद तक जिम्मेदार है।
End Of Feed