नोएडा सेक्टर-95 में बनेगा अंडरपास, इस फ्लाईवे को करेगा कनेक्ट; इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा काम

सेक्टर-95 में इस हफ्ते से अंडरपास बनाने का काम शुरू होगा। इसे ओखला पक्षी विहार (Okhla Bird Sanctuary) के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर टू वंडर पार्क (West to Wonder to Wonder Park) को महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के नीचे अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा।

Noida Underpass Construction

अडरपास

नोएडा: शहर में सड़कों और अंडरपास के काम तेजी से चल रहे हैं। अब नोएडा जंगल ट्रेल पार्क के लिए सेक्टर-95 में अंडरपास बनाने का काम इसी सप्ताह से शुरू होने की जानकारी मिली है। इसे ओखला पक्षी विहार के पास बनने वाले वेस्ट टू वंडर टू वंडर पार्क को महामाया फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा। काम शुरू होते ही यहां वाहनों के लिए एक लेन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इस परियोजना को अंतिम रूप देने में दो करोड़ रुपये की लागत आएगी। उधर, कालिंदी कुंज से आकर दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर फर्नीचर बाजार के पास यह अंडरपास बनाया जाएगा। इसकी लंबाई 24.40 मीटर और चौड़ाई 7 मीटर होगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में पांच से छह महीने का लक्ष्य रखा गया है।

नोएडा जंगल ट्रेल को जोड़ेगा अंडरपास

अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास के जरिए पार्क में अपने वाहनों से आने वाले लोग एक दूसरे हिस्से में आ जा सकेंगे। वेस्ट टू वंडर पार्क के नाम में बदलाव कर नोएडा जंगल ट्रेल कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्क निर्माण को जेड-टेक प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का चयन हो चुका है। यह एजेंसी पहले दिल्ली में भारत दर्शन और वर्ल्ड ऑफ सेवन वंडर्स पार्क का निर्माण कर चुकी है। 18.27 एकड़ में बनने वाले इस पार्क के लिए प्राधिकरण ने दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के मॉडल को देखा था।

पीपीपी मॉडल पर होगा तैयार

हिंदुस्तान के मुताबिक, पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस पार्क में भविष्य में नाइट सफारी भी बनाने की योजना है। नाइट सफारी शुरू होने पर रात 11 बजे तक लोगों के लिए खोला जाएगा। फिलहाल, जंगल ट्रेल में लगने वाली आकृतियों को तैयार करने का काम संबंधित एजेंसी काम कर रही हैं। उधर, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास काम शुरू होने पर कालिंदी कुंज से नोएडा-95 दलित पार्क की ओर एक लेन में ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू रहेगा। वाहनों को क्रॉस करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

कुछ ऐसा होगा पार्क

वेस्ट टू वंडर पार्क चिड़ियाघर थीम पर निर्मित किया जाएगा। इस पार्क में मनोरंजन के लिए कबाड़ से डायनासोर, मगरमच्छ, अजगर, बंदर, गैंडा इत्यादि कई आकृतियां बनाई जाएंगी। वहीं, कुछ चिड़ियों की भी कबाड़ से आकृतियां तैयार की जाएंगी। साथ ही हरियाली के बीच खुली जीप और एक बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ट्रैक भी बनाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited