New Year Gift To Noida : नोएडा डिपो को मिलेगी 50 नई बसों की सौगात, कासना तक चलेगी मिनी बस, जानिए प्लान
Noida Depot: नोएडा डिपो को नए साल में 50 सामान्य और 10 एसी बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए जरूरी प्रक्रियाएं अंतिम दौर में हैं। नोएडा के यात्री प्रतीक्षालय में एसी लगाया जाएगा। कई जरूरी सुविधाओं को भी शुरू करने की तैयारी है। नोएडा डिपो में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा।
नए साल में नोएडा डिपो को मिलेंगी 50 नई बसें
- नोएडा डिपो में यात्री प्रतिक्षालय बनेगा वातानुकूलित
- 10 एसी बसों को भी नोएडा डिपो में किया जाएगा शामिल
- डिपो में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे
बता दें कि, नोएडा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के अनुसार, डिपो को 50 नई बस और 10 एसी बस मिलनी हैं। मुख्यालय स्तर पर इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। उन्होंने बताया कि, प्रक्रिया पूरी होते ही नोएडा डिपो को नई बसें मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर-82 स्थित बस स्टेशन में भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें कुर्सियां, यात्रियों के रुकने की व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-82 के बस स्टेशन से अभी चार बस चलती हैं लेकिन यहां नई बसों के आ जाने पर बस की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड से मिलेगी बसों की सूचनानोएडा डिपो में बस के आने-जाने के समय की सूचना के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगा है। अभी एक बोर्ड पर प्रिंट की गई जानकारी से यात्रियों को बस की सूचना मिलती है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह के अनुसार, डिपो में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को डिस्प्ले बोर्ड पर बस के आवागमन के समय, शहर और बस संख्या की जानकारी दिखती रहेगी। लोगों को बस और डिपो में स्वच्छता बनाए रखने, हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य जानकारी भी प्रदर्शित की जाएगी।
कासना के लिए मिनी बस चलेंगीजानकारी के लिए बता दें कि नोएडा सेक्टर -62 से ग्रेटर नोएडा के कासना तक निजी ऑपरेटरों की बस दौड़ाने की तैयारी है। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से जरूरी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। 20 ऑपरेटरों ने इसके लिए आवेदन किया है। मिनी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों के लिए सेक्टर-62 से कासना तक सीधे पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में मेट्रो और ऑटो समेत कोई सीधी सेवा कासना तक नहीं है। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited