नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन
New Police Posts in Noida: नोएडा में नौ नई पुलिस चौकियां और महिलाओं की सुरक्षा के लिए लिए 9 पिंक बूथ बनकर तैयार हो गए हैं। जल्द ही यहां पर चौक प्रभारी समेत अन्य स्टाफ को तैनात किया जाएगा। इन नई पुलिस चौकियों को तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनाया गया है। एक महीने के अंदर इनका संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी थानों में वीडियो वॉल भी बनाई गई है।
नोएडा
Noida Police: गौतमबुद्ध नगर का लगातार विस्तार हो रहा है। नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा और जेवर तक लगातार लोगों की आबादी भी बढ़ रही है और विकास कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से जल्द ही जिले में 9 नई पुलिस चौकियों और इतने ही पिंक बूथ की सौगात मिल जाएगी। चौकियों का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक से कराने की संभावना है। अभी तक, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पूरी तरह से समर्पित जिले में 14 पिंक बूथ संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के मुताबिक, नौ नई पुलिस चौकियां बनकर तैयार हैं। एक माह के भीतर इसका संचालन होने लगेगा। चौकियों के संचालन के बाद स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी।
तीन जोन के थाना क्षेत्रों में बनाई गई पुलिस चौकियां
ये पुलिस चौकियां तीनों जोन के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बनाई गई हैं। इसके अलावा, महिला सुरक्षा को लेकर नौ पिंक बूथ भी तैयार हैं। पिंक बूथ भी तीनों जोन में बनकर तैयार हैं। लोगों से संवाद स्थापित करने के बाद कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए नई पुलिस चौकियों का निर्माण कराया गया है। स्थानीय स्तर पर और आसपास के गांवों में अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो पुलिस चौकी पर पहुंचकर इसकी जानकारी आसानी से दे सकते हैं।
नई चौकी पर जल्द होगी स्टाफ की तैनाती
पुलिस शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करेगी। नई पुलिस चौकियों पर जल्द ही चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। चौकी का निर्माण कहां पर हो, इसके लिए स्थानीय लोगों का फीडबैक भी लिया गया था। इसके अलावा, थाना क्षेत्र के संपूर्ण हिस्से पर नजर रखने के लिए जिले के सभी थानों में वीडियो वॉल बनाई गई है। इसके लिए सभी थानों को टीवी स्क्रीन मुहैया करा दी गई है। वीडियो वॉल बनकर तैयार है। इससे अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और किसी भी वारदात का खुलासा करने में यह सहायक सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें - योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार पर हमला, नशे में धुत युवक ने फेंके पत्थर, GRP ने हिरासत में लिया आरोपी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ
बीते साल जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर कई नए पिंक बूथ बनाए गए थे। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर नौ अन्य पिंक बूथ का निर्माण कराया गया है। जल्द ही इन बूथों का भी संचालन शुरू हो जाएगा। बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। महिलाएं यहां आसानी से अपनी परेशानी बता सकती हैं और वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई भी होगी। नई पुलिस चौकियों, पिंक बूथों और वीडियो वॉल का उद्घाटन एक माह के भीतर कराने का प्रयास है। इसके उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से संपर्क किया गया है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन में कुत्तों का आतंक बढ़ा, विरोध करने पर डॉग लवर्स ने की मारपीट
पटौदी परिवार पर लटकी तलवार! 15 हजार करोड़ की संपत्ति से धोना पड़ सकता है हाथ; जानें क्या है मामला
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में दिखी इस कार के आगे तो होटल भी हो जाएंगे फेल; देखें VIDEO
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
तमिलनाडु में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच कई जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें IMD का अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited