Noida Metro: एक्वा लाइन कॉरिडोर को NMRC से मिली हरी झंडी, नोएडा एक्सटेंशन वालों को भी जल्द मिलेगी मेट्रो सुविधा
Noida Metro: एनएमआरसी ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब इसे शासन के पास भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने पर जल्द ही इसपर काम शुरू होगा।
नोएडा मेट्रो
ब्लू लाइन से जुड़ेगी एक्वा लाइन
संबंधित खबरें
दरअसल ब्लू और एक्वा लाइन को जोड़ने के लिए यह पूरी कवायद चल रही है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। एक्वा लाइन कॉरिडोर का विस्तार नोएडा सेक्टर-1 से नॉलेज पार्क-वी तक किया जाएगा। इस 17.83 किमी लंबे मार्ग पर 11 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें सेक्टर-51, सेक्टर-61, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट और नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा वेस्ट शामिल हैं। एक्वा लाइन और ब्लू लाइन का इंटरचेंज स्टेशन सेक्टर-61 होगा।
इस योजना की लागत
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने बताया कि इस योजना में 2991.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रूट पर पहले दो चरणों में मेट्रो चलाने की तैयारी की गई थी। लेकिन अब इस पूरे रूट पर एक साथ मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच चलने वाली मेट्रो के डीपीआर का अध्ययन करने के बाद इसे बोर्ड बैठक में पेश किया गया। जहां नोएडा मेट्रो की ओर से इसे हरी झंडी मिल चुकी है। इस रिपोर्ट को अप यूपी सरकार और भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited