भूल जाएंगे दिल्ली-6, नोएडा के इस इलाके में बसेगा नोएडा-6; जानें डिटेल

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-98 स्थित स्काईमार्क के सामने एक नए बाजार का निर्माण करने का फैसला किया है। इस बाजार का नाम "नोएडा-6" रखा गया है और इसे इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकानों वाले बाजार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा-

फाइल फोटो

Noida News: नोएडा सेक्टर- 98 स्थित स्काईमार्क के सामने क्योस्क बनाने का काम अगले महीने से शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ने यहां छह क्योस्क बनाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। इस बाजार को इंदौर के 56 की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसका नाम नोएडा-6 दिया गया है।

क्योस्क में होंगी खाने-पीने की दुकानें

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि क्योस्क बनाने के लिए केवीसी नामक एजेंसी का चयन किया गया है। टेंडर में पांच एजेंसी आई थीं। परियोजना में स्काईमार्क इमारत के सामने और पुलिस चौकी के पीछे हरियाली के साथ छह क्योस्क बनाए जाएंगे। इन क्योस्क में खाने-पीने की दुकानें होंगी।

End Of Feed