Noida News:आग का गोला बनी चलती हुई कार, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान, देखें वीडियो

नोएडा सेक्टर 63 में एक चलती कार में आग लगने से हादसा हो गया। आग लगने के बाद कार सवार व्यक्ति मौके पर बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई। फायर ब्रिगेड टीम ने गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया है।

चलती कार में लगी आग

Noida News: नोएडा में एक चलती हुई कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कार सवार व्यक्ति ने सही समय पर कार रोकी और उससे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार में लगी आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चलती कार में लगी आग

यह घटना नोएडा के सेक्टर 63 में वाजिदपुर गांव की है। जहां से एक हुंडई आई-20 कार गुजर रही थी। तभी कार में देखते ही देखते आग लग गई। आग को देख कार सवार व्यक्ति ने फौरन कार रोकी और उससे नीचे उतर गया। जिससे उससे जान बच गई। मौके पर कोतवाली 63 पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद फायर टेंडर की मदद से कार में लगी आग बुझायी गई।

घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो और तस्वीरे भी सामने आई हैं, जिसमें कार में लगी आग दिख रही है। इस वीडियो में फायर ब्रिगेड कर्मी आग को बुझाते हुए दिख रहे हैं। इस हादसे में किसी की जान को कोई हानि नहीं हुई है, पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

End Of Feed