Noida Accident News: कालकाजी से ज्योत लेकर लौट रहे 4 लोगों को बस ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत

कालकाजी मंदिर से माता की ज्योत लेकर लौट रहे चार लोगों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और अन्य घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है। चारों लोग सिंकदराबाद से कालकाजी आए थे, जहां से वापसी के दौरान नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र वे बस की चपेट में आ गए।

चार लोगों को बस ने कुचला (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Noida Accident News: नोएडा के बादलपुर थानाक्षेत्र में बिश्नौली गांव के पास एक रोडवेज बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कालकाजी से ज्योत लेकर सिकंदराबाद के कुछ लोग आज सुबह वापस लौट रहे थे और जब वे बिश्नौली गांव के गेट के पास पहुंचे, एक अज्ञात रोडवेज बस ने चार लोगों को कुचल दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चारों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आकाश नामक एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। आकाश की उम्र 20 साल थी और वो बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद थानाक्षेत्र के जुनेदपुर गांव का रहने वाला था। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि रोडवेज बस का चालक तेजी और लापरवाही से वाहन चला रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed