Noida News: एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या का पर्दाफाश, इस गैंगस्टर का था पूरे कांड में हाथ

Noida News: एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता लगा कि हत्याकांड के पीछे एक गैंगस्टर का हाथ है।

एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या पर बड़ा खुलासा

Noida News: नोएडा में हत्या के मामले आम होते जा रहे हैं। वैसे ही शुक्रवार को एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर की है। सूरज मान जिम से निकला था, तभी कुछ बदमाशों नए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद पुलिस की चार टीम जांच में जुटी थी।

पुलिस की जांच में एक बड़े गैंगस्टर का नाम सामने आया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव से इस गोली कांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों का नाम धीरज और सोनू बताया जा रहा है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed