नोएडा में प्रदूषण चरम पर, प्राधिकरण ने इन कार्यों पर लगाया बैन

Noida Air Pollution: नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्राधिकरण ने बैठक करने के बाद लगभग 10 कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सभी कार्यों से वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। नोएडा का वायु प्रदूषण सूचकांक खतरे से दो गुना हो चुका है। शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के बीच कई कार्यों पर प्राधिकरण ने लगाई रोक

मुख्य बातें
  • नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने दस कार्यों पर लगाया प्रतिबंध
  • नोएडा में हॉट-मिक्स प्लांट और आरएसी तुरंत बंद करने का फैसला
  • पांच सौ के करीब पहुंच चुका है नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक

Noida Air Pollution: राजधानी से सटे नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वक्त नोएडा में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। हालातों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर में लगभग 10 कार्यों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी कर दिया है। नोएडा शहर में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अधिकारियों के साथ हाई लेवल की बैठक की गई। इसमें प्राधिकरण ने फैसला लिया कि नोएडा में हॉट-मिक्स प्लांट और आरएसी तुरंत बंद कर दिए जाएं।

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के आस—पास हो रहा है। दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है। यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों के अलावा आंखों में जलन होना भी शुरू हो चुका है।

इन कार्यों पर लगाया गया प्रतिबंध

End Of Feed