खत्म हुआ इंतजार...इस महीने तक नोएडा एयरपोर्ट से भर सकेंगे उड़ान, शुरू होने वाला है ट्रायल

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport ) के संचालन के लिए अक्टूबर माह से ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। दिसंबर माह में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने के लिए शेष बचे कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है।

Noida International Airport

नोएडा एयरपोर्ट

मुख्य बातें

  • नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट का अक्टूबर में शुरू होगा ट्रायल
  • जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर का रनवे तैयार
  • कोहरे के बीच चलने के लिए नवंबर में कैट आई थ्री से लैस होगा रनवे
  • दिसंबर में शुरू हो सकती हैं उड़ानें
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एटीसी टावर सौंपा

Noida International Airport : नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ा अपडेट है। जी, हां जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के संचालन की तिथि दिसंबर माह तय की गई है। हालांकि, अन्य सुरक्षा परीक्षणों के लिए अक्टूबर में ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। वहीं, नवंबर माह में इंटरनेशनल उड़ानों के लिए जरूरी थ्री कैट आई से रनवे को लैस कर दिया जाएगा। उधर, टर्मिनल की बिल्डिंग की छत पर लगने वाले स्टील के ढांचा ( परलिन) तैयार करने के लिए वेंडरों की संख्या में इजाफा किया गया है। अब 4 की जगह आठ वेंडर काम कर तेजी से इसको अंतिम टच देंगे। अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि टर्मिनल बिल्डिंग की छत पर लगने वाले ढांचे का कार्य तय समय में पूरा न होने के कारण ही उड़ानों के संचालन में देरी हुई है।

यह भी पढ़ें - UP, Bihar Airport List: यूपी या बिहार, कहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट? कितने घरेलू कितने इंटरनेशनल ; जानें सबकुछ

15 जुलाई को पेश होगी कार्ययोजना रिपोर्ट

फिलहाल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) को सौंप दिया गया है। अब दिसंबर में उड़ाने शुरू करने की कार्ययोजना पर विकासकर्ता कंपनी 15 जुलाई को रिपोर्ट सौंपेगी। उधर, सर्दियों का मौसम अपने चरम पर रहेगा। लिहाजा, कोहरे को देखते उड़ान के लिए रनवे थ्री कैट आई भी बेहद जरूरी है। इसके लिए वन कैट आई के 30 दिन बाद ही इसका आवेदन होता है। इन सभी परिस्थियों के अनुकूल रहने पर दिसंबर में पूरी सुविधाओं के साथ हवाई अड्डे को तैयार करने का प्लान है। इन सभी निर्माण कार्यों के बीच विकासकर्ता कंपनी 15 जुलाई को अपनी कार्ययोजना रिपोर्ट पेश करेगी। इसमें बताया जाएगा कि प्रोजेक्ट को दिसंबर तक उड़ान सेवा के लिए फिट कर लिया जाएगा या नहीं। हालांकि, पिछले दिनों पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कार्य प्रगति का जायजा लेकर किसी भी हाल में कामर्शियल सेवा शुरू करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढे़ं - Agra Airport : सीधे विदेश जाने का रास्ता साफ! टर्मिनल-2 देगा ताजनगरी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान

3900 मीटर लंबा रनवे तैयार

गौर करें तो दिल्ली-एनसीआर में दूसरे एयरपोर्ट के रूप में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट को मिलने जा रहा है। एटीसी टावर को उपकरण लगाने के लिए भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण को हस्तांतरित कर दिया गया है। 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर तैयार हो चुका है। फिलहाल, एयरपोर्ट पर दो एयरो ब्रिज भी पहुंच गए हैं। इन्हें असेंबल करने का काम चल रहा है। पूरे एयरपोर्ट में कुल 10 ब्रिज एयरपोर्ट स्थापित करना प्रस्तावित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited