Noida Fire News: आम्रपाली जोडियक की मार्केट में दुकान के बाहर लगी आग

Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 119 में स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के बाजार की एक दुकान के बाहर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। दो दिन में नोएडा के तीन इलाकों में आग लगने के मामले सामने आए हैं।

Noida Fire News

आवासीय सोसायटी बाजार के दुकान के बाहर लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : भाषा

Noida Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित बहुमंजिला आवासीय सोसायटी के बाजार की एक दुकान के बाहर शुक्रवार सुबह आग लगने की सूचना मिली। बता दें की आग की ये घटना सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जोडिएक की बताई जा रही है। दुकान के बाहर लगी आग को देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमलक विभाग को सूचना दी और काबू पाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जोडिएक में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट होने के कारण बेसमेंट में एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गई। आग की घटना में आसपास की कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारी ने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही किराना स्टोर में अंदर रखे सामान को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - यूपी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से मिलने वाली है निजात, इस दिन आंधी-बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

दो दिन में तीन जगहों पर लगी आग

दो दिन के भीतर नोएडा में तीन अलग स्थानों पर आग लगने की खबर सामने आई। बृहस्पतिवार यानी 30 मई को सुबह नोएडा सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवार्ड सोसायटी’ की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में एयर कंडीशनर में विस्फोट होने से आग लग गई थी। वहीं देर रात सेक्टर-31 स्थित एक घर में भी आग लगने की सूचना मिली। देर रात एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के बाद घर में आग लग गई थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार, दोनों घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited