नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा आसान, जिले को मिलेंगी 80 नई सीएनजी बसें

नोएडा के लोगों को जल्द ही 80 नई सीएनजी बसों की सौगात मिलने वाली है। ये बसें अगले साल जनवरी से चरणबद्ध तरीके से मिलनी शुरू होंगी। इन बसों के लिए संविदा चालकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए नोएडा डिपो में 28 और 29 नवंबर को रोजगार मेला लगने वाला है।

Noida Bus

सांकेतिक फोटो

CNG Bus in Noida: गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा बस डिपो में सीएनसी बसों की संख्या में इजाफा होने वाला है। अगले साल जनवरी में 80 नई सीएनजी बसों डिपो को मिलना शुरू हो जाएंगी। 28 और 29 नवंबर को नोएडा डिपो में रोजगार मेला लेगा। जिसमें संविदा बस चालकों की नियुक्ति की जाएगी। इन बसों के लिए 200 चालकों की संविदा पर नियुक्ति होगी। इन बसों को पुराने रूट पर ही चलाया जाएगा, जहां पर बसें चल रही हैं।

डिपो में बसों की संख्या बढ़ेगी

गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा बस डिपो है। दिनों बस डिपों में साधारण सीएनजी बसों की संख्या 267 है। इनमें नोएडा डिपो में 161 बसें और ग्रेटर नोएडा डिपो में 106 बसें हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों डिपो में बसों की संख्या में इजाफा होगा। जनवरी 2025 से चरणबद्ध तरीके से 80 नई साधारण सीएनजी बसें डिपो को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला भी शुरू हो रहा है। जिसके लिए दोनों डिपो से प्रयागराज के लिए इन सीएनजी बसों की सीधी बस सेवा मुश्किल है। महाकुंभ के दौरान ये बसें सीएनजी में ही रहेंगी, इन्हे डीजल में नहीं बदला जाएगा। इन डिपो से लखनऊ तक श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा, जहां से प्रयागराज के लिए रोजवेज बसों से लोग जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें - Bihar Memu: बिहार में सफर को मिल रही धार, इतनी मेमू ट्रेनें भर रहीं रफ्तार; सस्ते किराये में करें दिनभर सैर

सविंदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला

इन नई सीएनजी बसों के लिए संविदा चालकों की नियुक्ति के लिए नोएडा डिपो में रोजगार मेला लगेगा। यह रोजगार मेला 28 और 29 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान आवेदकों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी। मनोज कुमार ने बताया कि शुरू में 200 संविदा चालकों की नियुक्ति की जाएगी। बाद में जरूरत पड़ने पर और भर्तियां होंगी। अभी नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 600 से ज्यादा स्थाई और संविदा चालक हैं। नए चालकों की नियुक्ति के बाद दोनों डिपों में ड्राइवर की संख्या 800 से ज्यादा हो जाएगी। डिपो में एसी वेटिंग रूम, बसों के लिए नए प्लेटफॉर्म, एलईडी स्क्रीन डिसप्ले समेत कई नई सेवाए शुरू करने की भी योजना है। साथ ही डिपो में सूचना केंद्र की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। लेकिन यह बसों की संख्या बढ़ने के बाद ही बढ़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited