नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा आसान, जिले को मिलेंगी 80 नई सीएनजी बसें

नोएडा के लोगों को जल्द ही 80 नई सीएनजी बसों की सौगात मिलने वाली है। ये बसें अगले साल जनवरी से चरणबद्ध तरीके से मिलनी शुरू होंगी। इन बसों के लिए संविदा चालकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए नोएडा डिपो में 28 और 29 नवंबर को रोजगार मेला लगने वाला है।

सांकेतिक फोटो

CNG Bus in Noida: गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा बस डिपो में सीएनसी बसों की संख्या में इजाफा होने वाला है। अगले साल जनवरी में 80 नई सीएनजी बसों डिपो को मिलना शुरू हो जाएंगी। 28 और 29 नवंबर को नोएडा डिपो में रोजगार मेला लेगा। जिसमें संविदा बस चालकों की नियुक्ति की जाएगी। इन बसों के लिए 200 चालकों की संविदा पर नियुक्ति होगी। इन बसों को पुराने रूट पर ही चलाया जाएगा, जहां पर बसें चल रही हैं।

डिपो में बसों की संख्या बढ़ेगी

गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा बस डिपो है। दिनों बस डिपों में साधारण सीएनजी बसों की संख्या 267 है। इनमें नोएडा डिपो में 161 बसें और ग्रेटर नोएडा डिपो में 106 बसें हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि दोनों डिपो में बसों की संख्या में इजाफा होगा। जनवरी 2025 से चरणबद्ध तरीके से 80 नई साधारण सीएनजी बसें डिपो को मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला भी शुरू हो रहा है। जिसके लिए दोनों डिपो से प्रयागराज के लिए इन सीएनजी बसों की सीधी बस सेवा मुश्किल है। महाकुंभ के दौरान ये बसें सीएनजी में ही रहेंगी, इन्हे डीजल में नहीं बदला जाएगा। इन डिपो से लखनऊ तक श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा, जहां से प्रयागराज के लिए रोजवेज बसों से लोग जा सकेंगे।

End Of Feed