Gautam Buddha Nagar News: नोएडा-ग्रेनो में अपराधियों की अब खैर नहीं, जिले में 32 हजार CCTV कैमरों से पुलिस रखेगी नजर

नोएडा और ग्रेनो में 32 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी। इसके लिए जिले में जनता द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल होगा। पुलिस को इन कैमरों से निगरानी का अधिकार प्राप्त हो गया है।

सीसीटीवी कैमरे से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में 32 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। इन सीसीटीवी कैमरों को लगाने में सरकार की ओर से कोई राशि खर्च नहीं हुई हैं, क्योंकि इन्हें जनता ने लगवाएं हैं। अब इन कैमरो से निगरानी का अधिकार पुलिस को मिल गया है। इन 32 हजार सीसीटीवी कैमरों की मदद से जिले के अधिकांश हिस्सों पर पुलिस निगरानी रख सकेगी।

लोगों ने लगवाएं हैं ये कैमरे

जिले में कई लोगों ने अपने घरों पर कैमरे लगाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इन लोगों से सहयोग प्राप्त किया है और इन कैमरों से अब जिले में नजर रखी जाएगी। इनमें से कई लोगों के कैमरे सड़क की ओर नहीं थे, इन कैमरों को सड़क की ओर लगवाया गया है और कई लोगों के कैमरे का एंगल गलत था। इन लोगों से पुलिस ने बातचीत करने के बाद इनका एंगल ठीक कराया है। इसके अलावा जिन जगहों पर कैमरे नहीं थे,वहां भी नए कैमरे लगवाए गए हैं। हालांकि इसका खर्चा भी लोगों को कम आया है, क्योंकि सिर्फ नए कैमरे ही लेने थे और बाकी मशीनें पहले से लगी हुई थीं।

थानों में बनेंगे वीडियो रूम

जनता के लगवाए इन कैमरों से कमिश्नरी पुलिस जिले में निगरानी करेगी। इसके अलावा केंद्रीय कंट्रोल रूम से ही पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी। इसके लिए इन कैमरों को आईटएमएस से जोड़ा जा रहा है। अपर आयुक्त मुख्यालय के अनुसार इन कैमरों से जिले में नजर रखने के लिए हर थाने में वीडियो रूम भी बनवाए जा रहे हैं। इन्हें सीएसआर फंड के माध्यम से बनवाया जा रहा है। जिसके बाद हर थाने से 64 कैमरों से एक साथ नजर जाएगी।

End Of Feed