Noida: कृपया ध्यान दें! एक्सप्रेस वे पर अब चलाई ट्रैक्टर ट्रॉली तो होगा ये, कोहरे के चलते नियमों में हुआ बदलाव

Noida: कोहरे के कारण दो दिन हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि, एक्सप्रेस-वे पर हादसे को रोकने के लिए पहली बार ऐसा किया गया है। यह रोक रोजाना शाम 5 बजे से कोहरे के प्रकोप के खत्म होने तक लागू होगी। सर्दियों में धुंध के चलते एक्सप्रेस वे पर हादसों की रोकथाम के लिए 15 फरवरी तक लाइट श्रेणी के वाहनों की अधिकतम स्पीड को घटाकर 75 घंटा प्रतिकिमी कर दिया गया है।

Noida News

यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने पर प्रतिबंध, कोहरे के चलते हुआ नियमों में बदलाव (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एक्सप्रेस वे पर फरवरी तक रहेगा ट्रैक्टर-ट्रॉली का संचालन बंद
  • हल्के व भारी वाहनों की स्पीड में भी की गई है कमी
  • हादसों में कमी लाने को लेकर किए जा रहे हैं प्रयास

Noida: नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर इन दिनों लगातजार छाए रहने वाले कोहरे के कारण दो दिन हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि, एक्सप्रेस-वे पर हादसे को रोकने के लिए पहली बार ऐसा किया गया है। यह रोक रोजाना शाम 5 बजे से कोहरे का प्रकोप के खत्म होने तक लागू होगी।

गौरतलब है कि, एक्सप्रेस-वे के तीनों टोल प्लाजा पर यहां से गुजरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोहरे के चलते टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के लिए चाय के प्रबंध के अलावा सफर के दौरान सवाधानी बरतने सहित अपनी लेन में चलने और गति सीमा का ध्यान रखने की घोषणा की जा रही है।

हादसे ना हो इसके लिए बरती जा रही सख्ती

बता दें कि, सर्दियों में धुंध के चलते एक्सप्रेस वे पर हादसों की रोकथाम के लिए 15 फरवरी तक लाइट श्रेणी के वाहनों की अधिकतम स्पीड को घटाकर 75 घंटा प्रतिकिमी कर दिया गया है। वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा साठ किमी प्रतिघंटा की गई है। गौरतलब है कि, एक्सप्रेस वे पर सोमवार व मंगलवार को कोहरे के कारण हादसे हुए। मंगलवार प्रातः 7 बजे दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस के कैंटर से टकरा गई थीं इस वजह से जेवर टोल प्लाजा पर सुबह 7 बजे से एक घंटे के लिए आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया था। वहीं दोपहर बाद जेवर से नोएडा की तरफ आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सप्रेस वे के 20वें माइल स्टोन के करीब पलट गई। गनीमत ये रही कि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, मगर यातायात जरूर प्रभावित हुआ। एक्सप्रेस-वे का संचालन कर रही कंपनी ने शाम 5 से सुबह कोहरा हटने तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के संचालन पर रोक लगा दी है।

जागरूकता के लिए ये कर रहे प्रबंध

जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जेके शर्मा के मुताबिक, कंपनी की ओर से स्पीड कम किए जाने की लगातार घोषणा करवाई जा रही है। वहीं साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंफ्लेट भी बांटे जा रहे हैं। उनके लिए रात्रि बारह बजे से सुबह पांच बजे तक शिविर लगाकर मुफ्त चाय की व्यवस्था की जा रही है। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर भी एलईडी बोर्ड द्वारा स्पीड कम करने व कोहरे की जानकारी दी जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited