Noida Authority: होली से पहले 7000 लोग बनेंगे अपने घरों के मालिक, 1 मार्च से शुरू होगी रजिस्ट्री

नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 7000 हजार लोगों को उनके घर का मालिकाना हक होली से पहले मिलने वाला है। 9 परियोजनाओं के बिल्डरों ने बकाया का 25 फीसदी चुकाने पर सहमति दी है। कई बिल्डरों ने धनराशि चुका दी, उनके प्रोजेक्ट पर 1 मार्च से रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी।

फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द शुरू होगी

Noida Authority: नोएडा से एक अच्छी खबर आई है, जिन लोगों ने नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में फ्लैट खरीदे थे। उन्हें अब और इंतजार नहीं करना होगा। इन बायर्स को जल्द ही इसका मालिकाना हक मिलने वाला है। होली से पहले 7000 लोग अपने-अपने घरों के मालिक बन जाएंगे। दरअसल 9 प्रोजेक्ट के बिल्डरों ने 25 प्रतिशत बकाया जमा कराने पर अपनी सहमति दी है। इनमें से कई बिल्डरों ने अपना बकाया जमा भी करा दिया है। जिसके बाद इन फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू की जाएगी।

37 बिल्डरों ने दी सहमति

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में कुल 57 परियोजनाओं को लेकर कोर्ट में कोई विवाद नहीं है। इन बिल्डरों पर प्राधिकरण का करीब 8 हजार करोड़ रुपये बकाया है। इनमें से 37 बिल्डरों ने अमिताभ कांत समिति की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए सहमति दी है कि वे कुल बकाये की 25 फसदी धनराशि जमा करेंगे। हालांकि अभी 20 बिल्डरों ने इसपर अपनी सहमति नहीं दी।

1 मार्च से शुरू होगी रजिस्ट्री

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सहमति देने वाले 37 बिल्डरों में से 7 ने बकाये की धनराशि का 25 प्रतिशत जमा करा दिया है। यह राशि करीब 30 करोड़ रुपये है। बाकी के बिल्डरों द्वारा अगले 60 दिनों में धनराशी जमा कराने के बाद उनके प्रोजेक्टों में रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। जिन 9 प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री होनी है, वे एक्सप्रेस बिल्डर, आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क, एम्स प्रमोदर लिमिटेड, प्रतीक फैडोरा, एपेक्स एथिना, डिवाइन मैडोज, कैपिटल इंफ्रा, गुलशन होम्स और गोल्डन होम्स हैं। इनमें पांच परियोजनाओं के 7 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री 1 मार्च से शुरू होगी। बाकी के बिल्डरों का बकाया जमा होने के बाद उनके प्रोजेक्टों की रजिस्ट्री भी शुरू होगी।

End Of Feed