Noida News: भू माफियाओं के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

नोएडा प्राधिकरण ने भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया। प्राधिकरण द्वारा भू माफियाओं के कब्ज से करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

Noida Authority

फाइल फोटो।

तस्वीर साभार : IANS

Noida News: नोएडा प्राधिकरण ने भू माफिया के कब्जे से 12,000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है। इस जमीन की कीमत करीब 95 करोड़ आंकी गई है। भू माफिया ने जमीन पर बाउंड्री बनवाकर प्लाटिंग शुरू की थी। जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान के अनुसार नियोजित है। इसमें विकास परियोजना का निर्माण होना है।

भू माफियाओं के खिलाफ एक्शन

प्राधिकरण के मुताबिक सोमवार को सेक्टर-79 में अभियान चलाया गया। यहां खसरा नंबर-770 पर बाउंड्री की गई थी और प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने लोगों से अपील की है कि बहकावे में नहीं फंसे। जमीन खरीदने से पहले नोएडा प्राधिकरण में चेक करा लें।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Polls 2024: गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग शुरू, जानें प्रोसेस

अब तक करोड़ों की जमीन मुक्त

बता दें कि प्राधिकरण ने एक महीने में 12 स्थलों से अवैध निर्माण हटाया है। इसके तहत करीब 56,885 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई गई है। इनकी कीमत करीब 236.80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। प्राधिकरण ऐसे कदम उठाते रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः Greater Noida West: बड़ी खुशखबरी! एक नहीं, दो मेट्रो लाइन से जुड़ेगा इलाका; होगी खास व्यवस्था

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited