DLF Mall of India से जुड़ी बड़ी खबर, करना होगा 235 करोड़ रुपये का भुगतान

DLF Mall of India: एक अधिकारी के अनुसार, बेंगलुरु के व्यवसायी विराना रेड्डी को मिलने वाले मुआवजे का एक बड़ा हिस्सा बकाया है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।

DLF Mall of India से जुड़ी बड़ी खबर

DLF Mall of India: नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) को नोटिस जारी किया है। अथॉरिटी ने रियल इस्टेट प्रमुख डीएलएफ को नोटिस जारी कर उसे 15 दिनों के भीतर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है। यह भुगतान उस जमीन के लिए मांगा जा रहा है जिस पर भारत के सबसे बड़े मॉल में से एक, मॉल ऑफ इंडिया (Mall of India) बनाया गया है। नोएडा प्राधिकरण डीएलएफ मॉल और बेंगलुरु के व्यवसायी विराना रेड्डी (Virana Reddy) के बीच एक फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा। वीराना रेड्डी जमीन के पिछले मालिक थे।

रेड्डी को ट्रांसफर की जाएगी रकम

डीएलएफ 235 करोड़ रुपये अथॉरिटी को देगा, फिर अथॉरिटी की ओर से ये रकम रेड्डी को ट्रांसफर की जाएगी। रेड्डी ने साल 1997 में इस भूमि को एक किसान से खरीदा था। नोएडा अथॉरिटी ने ऑक्शन के जरिए इस भूमि को रियल्टी कंपनी को बेचा था, जिसने मॉल का निर्माण किया।

End Of Feed