दो बिल्डरों पर चला NOIDA अथॉरिटी का चाबुक; छह प्रोजेक्ट के खिलाफ FIR दर्ज; 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने लगातार मिल रही भूजल दोहन की शिकायत को लेकर कार्रवाई की है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने ऐस ग्रुप और यूनिएक्सल/एसडी प्रिकास्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा छह बिल्डर प्रोजेक्ट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, आसपास के लोगों से मिल रही शिकायत के आधार पर नोएडा प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है।

नोएडा अथॉरिटी (सांकेतिक तस्वीर)
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने लगातार मिल रही भूजल दोहन की शिकायत को लेकर कार्रवाई की है। इसके तहत दो बिल्डरों पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाया गया है और छह बिल्डर प्रोजेक्ट पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला?
प्राधिकरण को लगातार आसपास के लोगों से शिकायत मिल रही थी। लोगों का आरोप था कि डी-वाटरिंग के चलते जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है। प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-153, 154 व 156 में आवंटित भूखंडों पर भू-स्वामियों द्वारा ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के निर्माण के लिए पंपिंग के द्वारा अवैध तरीके से डी-वाटरिंग की शिकायत दी गई।
यह भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी, तमंचा और कारतूस बरामद
'नोएडा का कम हो रहा जलस्तर'
आरोप लगा है कि नोएडा क्षेत्र का जलस्तर कम हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने 3 जून को प्रभारी निरीक्षक थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा को सेक्टर 153, 154 व 156 में भूखंड के आवंटियों को आंवटित किए गए भूखंड में अवैध रूप से डी-वाटरिंग करते हुए निर्माण कार्य के लिए छह परियोजनाओं यूनिएक्सेल डेवलपर्स, मांट्री एटायर, जैम विजन टेक, किंग पेसइनफॉर्मेशन, वेक्सटेक कंडोमीनम और मदरसन सुमी इन्फोटेक एंड डिजाइन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए उन पर जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - कालिंदी कुंज रोड पर बंद होगी गाड़ियों की आवाजाही, वजह भी जान लें
इसके अलावा प्राधिकरण के जल विभाग ने जल दोहन पर रोक लगाते हुए दोषी पाए गए ऐस ग्रुप और यूनिएक्सल/एसडी प्रिकास्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए 20 मई को पत्र लिखा था। नोएडा प्राधिकरण ने प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए भूगर्भ जल अधिनियम-2019 के तहत परियोजनाओं पर अवैध रूप से भूजल दोहन करने के लिए प्रत्येक परियोजना पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
नोएडा प्राधिकरण ने सभी आवंटियों को चेतावनी दी है कि जनहित में जल दोहन पर रोक लगाई जाए और अगर कोई भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बादलों का डेरा, आने वाला है बारिश के साथ तेज हवाओं का झोंका; 3 दिन बरसेंगे बादल!

आज का मौसम 29 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में मौसम का मिजाज नर्म; कई राज्यों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत की उम्मीद

'आराम से हो जाएगा दाखिल-खारिज, साहब से अकेले में मिल लीजिए'; महिला की शिकायत पर CO के खिलाफ FIR

UP में दुकान-घर खरीदने वाले हो जाएं होशियार, धोखाधड़ी से बचाने के लिए रेरा ने दी चेतावनी, असली-नकली परियोजना को ऐसे करें चेक

Sasaram: शादी में गई 5 साल की मासूम से रेप, पूरे इलाके में हड़कंप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited