Noida Authority Plan: प्राइवेट स्कूल्स की तर्ज पर डेवलप होंगे नोएडा के ये 73 स्कूल, स्टूडेंट्स को मिलेगी हर सुविधा

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 73 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। स्कूलों में जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने का काम होगा। ब्लैक बोर्ड से लेकर वॉश रूम तक की मरम्मत की जाएगी। निजी स्कूलों की तरह इन्हें चमकाया जाएगा।

Noida Authority News (1)

नोएडा में निजी स्कूलों की तरह विकसित किए जाएंगे 73 परिषदीय स्कूल

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सौर ऊर्जा से संचालित किए जाएंगे स्कूल
  • ब्लैक बोर्ड, वॉश रूम और दीवारों की होगी मरम्मत
  • छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की होगी व्यवस्था

Noida News: नोएडा में संचालित होने वाले स्कूलों को निजी स्कूल की तरह चमकाने के लिए प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए 73 परिषदीय स्कूल के कायाकल्प के लिए 1696.35 लाख रुपए के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन रुपए से स्कूलों में वॉश रूम, ब्लैकबोर्ड, दीवार, पेंटिंग और पानी के अलावा अन्य जरूरी काम किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में संचालित अन्य 100 परिषदीय स्कूल में स्थाई रूप से बिजली की व्यवस्था करने की तैयारी है।

बता दें कि, 100 स्कूलों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की भी योजना है। प्रत्येक स्कूल पर पांच किलोवाट का सोलर कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमान है।

स्कूलों पर सौर ऊर्जा से बिजली संचालित करने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए बजट तैयार करने का निर्देश विद्युत यांत्रिकी विभाग को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने दे दिया है। प्रत्येक स्कूल पर करीब पांच लाख रुपए से अधिक का खर्च सौर ऊर्जा कनेक्शन के रूप में होने वाला है। इस योजना से नोएडा प्राधिकरण का आर्थिक भार कम हो जाएगा। वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण ही परिषदीय स्कूलों की बिजली का बिल भरने का काम करती है। नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत 73 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।

परिषदीय स्कूलों में होंगे ये कार्यजानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में नोएडा के जिन स्कूलों का चयन किया गया उनमें ब्लैक बोर्ड की मरम्मत का कार्य होगा। इन स्कूलों को निजी स्कूल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए उनके अनुरूप अलग-अलग शौचालयों एवं मूत्रालय की व्यवस्था की जाएगी। स्वच्छ पेयजल एवं मल्टीपल हैंडवॉशिंग सिस्टम लगाया जाएगा। जल निकासी की उचित सुविधा कराई जाएगी। विद्यालय की दीवारों , छत व दरवाजे/खिड़की फर्श की मरम्मत के साथ ही फर्श में टाइल्स लगाई जाएगी। पूरे स्कूल में विद्युतीकरण कराया जाएगा। किचन का जीर्णोद्धार एवं सुसज्जीकरण होगा। फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। चारदीवारी एवं गेट निर्माण का कार्य होगा। इंटरलॉकिंग टाइल्स विद्यालय के प्रांगण में लगाए जाएंगे। स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited