छिजारसी के जाम से मिलेगी मुक्ति, नए फ्लाईओवर से सीधे NH-9 पर पहुंच जाएंगे नोएडावासी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि नोएडा अथॉरिटी FNG पर छिजारसी गांव के पास एक फ्लाईओवर बनाने की योजना बना रही है। इससे यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोग आसानी से NH9 पर पहुंच पाएंगे।

छिजारसी में बनेगा फ्लाईओवर, Photo Credit - AI

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को NH9 पर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए तमाम व्यवस्था प्राधिकरण कर रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी गांव में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यहां एलिवेटिड रोड बनाने की योजना है, ताकि लोग आसानी से NH9 पर पहुंच सकें। इसी तरह नोएडा में छिजारसी गांव में भी लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। निर्माणाधीन फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) मार्ग का एक सिरा छिजारसी गांव के पास NH9 से मिलता है। यहां अक्सर जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। अब इसका समाधान छिजारसी में एक फ्लाईओवर बनाकर किया जाएगा।

हिन्दी दैनिक अखबार हिंदुस्तान के अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने छिजारसी गांव के पास फ्लाईओवर बनाने की तैयारी एक बार फिर से शुरू कर दी है। अथॉरिटी ने यहां पर सर्वे भी कर लिया है और अब डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। छिजारसी में FNG के दोनों ओर बड़ी संख्या में दुकानें मौजूद हैं। इसके अलावा छिजारसी गांव से पास के सेक्टर 63, 62 आदि में काम करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में सड़क पार करते हैं, जिसके कारण जाम लग जाता है। यहां साप्ताहिक बाजार और सब्जी मंडी लगने से भी यातायात बाधित होता है। इसके अलावा छिजारसी में सड़क पर अतिक्रमण व गड्ढों की वजह से भी यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

अधिकारियों के अनुसार FNG पर छिजारसी से बहलोलपुर तक करीब 8.945 किमी हिस्से में सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है। हरियाणा सरकार को अपने क्षेत्र में FNG पर कार्य शुरू करना है, जो कई वर्षों से लटका हुआ है। हरियाणा में इस हाईवे का काम पूरा होने पर गाजियाबाद और नोएडा से फरीदाबाद पहुंचना आसान हो जाएगा। नोएडा अथॉरिटी अपने क्षेत्र में आने वाले छिजारसी में फ्लाईओवर बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

End Of Feed