Noida News: क्या ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड का हो सकेगा ट्रांसफर? नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

Noida News: नोएडा के ट्रांसपोर्ट नगर में 501 भूखंड आवंटित किए गए थे। इन भूखंड़ों को किराये पर देने और ट्रांसफर पर रोक है। लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर प्राधिकरण भूखंड के ट्रांसफर और किराये की प्रक्रिया के लिए एक प्रस्वात तैयार कर रहा है, जिसे अगली बोर्ड मीटिंग में पेश किया जाएगा।

Noida

ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड के ट्रांसफर को लेकर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड बैठक में रखेगा प्रस्ताव

तस्वीर साभार : IANS
Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में 501 भूखंड आवंटित किए गए थे। इन भूखंडों को किराए पर देने या किसी अन्य को ट्रांसफर करने पर पूरी तरीके से रोक लगी हुई थी। भूखंड ट्रांसफर पर लगी रोक के इस नियम को लेकर काफी दिनों से विरोध चल रहा था। विरोध को देखते हुए अब नोएडा प्राधिकरण अपनी अगली बोर्ड बैठक में इस पर एक प्रस्ताव रखने जा रहा है कि क्या यह भूखंड ट्रांसफर और किराए पर दिए जा सकते हैं या नहीं।

ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड का ट्रांसफर

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड पर ट्रांसफर चार्ज लेकर किसी अन्य के नाम ट्रांसफर करने का प्रावधान बनाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बनाए जा रहे प्रस्ताव के तहत आवंटन के पांच साल पूरे होने के बाद भूखंड को ट्रांसफर और किराया पर दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भूखंड के ट्रांसफर के लिए मूल मालिक को प्राधिकरण की शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि प्राधिकरण द्वारा ट्रांसफर और किराया दर भी तय की जा रही है, ताकि इससे प्राधिकरण को राजस्व मिल सके।

ट्रांसपोर्ट की सहूलियत के साथ हुए थे भूखंड आवंटित

नोएडा में ट्रांसपोर्ट की सहूलियत के लिए 2018-19 में कुल 501 भूखंड आवंटित किए गए थे। ये भूखंड 120 से 150 वर्ग मीटर के हैं। जिनको 24 हजार प्रति वर्गमीटर की दर से आवंटित किया गया। इसी तरह 2020-2021 में कुल 84 भूखंड 25800 प्रति वर्गमीटर से आवंटित किए गए। ब्रोशर की नियम व शर्तों के अनुसार, आवंटन के पांच साल तक भूखंड के ट्रांसफर पर रोक थी। भूखंडों का आवंटन 2018 में किया गया था। ऐसे में अब नई नीति बनाकर कार्यशील भूखंड को ट्रांसफर किया जा सके इसका एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा तैयार प्रस्ताव के तहत आवेदन पत्र के साथ, प्रक्रिया शुल्क 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 5,000 रुपये है।
ट्रांसफर के अलावा यदि कोई आवंटी कार्यशील भूखंड को 10 साल के लिए किराए पर दे सकता है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगना अभी बाकी है। इसके लिए प्राधिकरण औद्योगिक और संस्थागत दोनों किराया संबंधित दरों को बोर्ड में रखने जा रहा है। इसमें किसी एक पर ही मुहर लगेगी। शर्त ये भी होगी एक भूखंड पर सिर्फ एक किराएदार ही रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited